Loksabha election 2019: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम खां के एक रैली के दौरान इशारों में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ दिए बयान की चौतरफा आलोचना हो रही है। आलोचनाओं के बीच उनके इस बयान पर उनकी मां तजीन फातिमा ने उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा है कि अब्दुल्ला का बयान महिला विरोधी नहीं है। योगी जी ने भी उन्हें (जया प्रदा) एक कलाकार कहा है। नाचना और गाना तो एक कला का हिस्सा होता है।’
बता दें कि अब्दुल्ला खां ने रविवार (21 अप्रैल) को रामपुर में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पान दरीबा में एक जनसभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘‘हमें अली और बजरंग बली की जरूरत है, न कि अनारकली की।’’ हालांकि, अब्दुल्ला ने जया प्रदा का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान को बीजेपी प्रत्याशी से जोड़कर देखा जा रहा है। अब्दुल्ला के इस बयान पर जया प्रदा ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा ‘‘मेरे लिए यह समझना मुश्किल है कि मैं हंसू या रोऊं। जैसा बाप, वैसा ही बेटा। मुझे अब्दुल्ला से यह उम्मीद नहीं थी। वह पढ़े-लिखे व्यक्ति हैं। उनके पिता कहते हैं कि मैं आम्रपाली हूं और वे कहते हैं कि मैं अनारकली हूं। क्या आप महिलाओं को इसी नजरिए से देखते हैं?’’
बत दें कि इससे पहले 14 अप्रैल, 2019 को रामपुर में एक चुनावी सभा के दौरान सपा नेता आजम ने आपत्तिजनक बयान दे डाला था। उन्होंने कहा था, ‘जिसे हम अंगुली पकड़कर रामपुर लाए। आपने 10 साल जिससे प्रतिनिधित्व कराया, उनकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लगे। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का ‘अंडरवियर खाकी’ रंग का है।’ हालांकि, उन्होंने उस दौरान कहीं भी जया का नाम नहीं लिया था, पर माना गया कि आजम का इशारा बीजेपी उम्मीदवार की तरफ ही था। उनके इस बयान को चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था।