लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बार भी चुनाव मैदान में हैं। वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी के बजाय रायबरेली सीट से चुनाव मैदान में हैं। वहीं केरल की वायनाड सीट से भी दोबारा चुनाव में उतरे हैं। गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह यूपी की लखनऊ सीट से उम्मीदवार हैं।