Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अब बस कुछ ही दिन का समय बाकी है। इसी बीच, पीएम मोदी अपने कामकाज को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक कैबिनेट की एक मीटिंग की अध्यक्षता की थी। इसमें उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को अगले 100 दिनों के लिए एक्शन प्लान और पांच साल का रोडमैप भी देने के लिए कहा है। बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कौन मंत्री बनेगा या नहीं, इस विषय पर ज्यादा नहीं सोचें और सभी अपने रोडमैप दें।

पीएम मोदी के द्वारा दिए गए निर्देश पिछले हफ्ते बीजेपी के राष्ट्रीय सम्मेलन में हुई उनकी बातों को दोहराते हैं। यहां पर उन्होंने कहा था कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता 100 दिन के भीतर सभी वोटर्स के साथ जुड़े। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की थी कि सत्ता में वापसी करने के लिए वोटर्स के बीच विश्वास बढ़ाना चाहिए। इसमें पीएम ने यह भी साफ किया था कि तीसरे कार्यकाल भी केवल देश की सेवा के लिए रहेगा।

आगामी मंत्रिपरिषद बैठक

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, तैयारियों को और मजबूती देने के लिए पीएम मोदी 3 मार्च को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की एक और मीटिंग बुलाएंगे। यह मीटिंग इलेक्शन कमीशन द्वारा लोकसभा चुनाव की संभावित तारीखों की घोषणा से पहले होगी। इस समय चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया के लिए कई राज्यों की तैयारियों की समीक्षा कर रही है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने चुनावी कार्यक्रम जारी करने होने की संभावना है।

बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए। इसमें गन्ना खरीद की कीमत में आठ फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई। वहीं, गन्ना खरीद की कीमत को 315 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 340 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया। गन्ने की कीमत में प्रति क्विंटल 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई।