लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरी तैयारी कर रखी है। अभी तक 400 से ज्यादा सीटों पर पार्टी ने अपनी उम्मीदवार उतार दिए हैं। गुजरात राज्य भी बीजेपी के लिए काफी मायने रखता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये गृह राज्य है। गुजरात की राजकोट सीट पर भी इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। यहां से बीजेपी ने अपने वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम रुपाला को चुनावी मैदान में उतारा है। वर्तमान में पुरुषोत्तम रुपाला मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री के रूप में काम कर रहे हैं।

पुरुषोत्तम रुपाला के निजी जीवन की बात करें तो उनका जन्म गुजरात के अमरेली में हुआ है। उन्होंने सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी से बीएससी और गुजरात यूनिवर्सिटी से B.Ed की पढ़ाई भी कर रखी है। बड़ी बात ये है कि पुरुषोत्तम रुपाला खुद एक किसान हैं और इस वजह से खेती से जुड़ी तमाम जानकारी उन्हें हमेशा रहती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें खेती बाड़ी से जुड़ा हुआ मंत्रालय सौंपा था। पुरुषोत्तम रुपाला को बीजेपी का वरिष्ठ नेता इसलिए भी माना जाता है क्योंकि जिस समय पार्टी बनी थी, तब से ही वे उसके साथ जुड़े हुए हैं। 1980 में उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। 1991 में अमरेली विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार जीते।

चुनाव का पूरा शेड्यूल यहां जानिए

लंबे समय तक विधायक की जिम्मेदारी निभाने के बाद साल 2016 में पुरुषोत्तम रुपाला की सियासी करियर में बदलाव देखने को मिला और वे राज्यसभा में चुनकर पहुंचे। ये बात कम ही लोगों को पता है कि एक नेता और किसान होने के साथ-साथ पुरुषोत्तम रुपाला एक स्कूल में प्रिंसिपल की भूमिका भी निभा चुके हैं। वे अमरेली के हमापुर में जो स्कूल है, वहां पर प्रधानाचार्य रहे हैं।

पुरुषोत्तम रुपाला राजनीति के अलावा खेल में भी सक्रिय रहे हैं। उनके करीबी बताते हैं कि एक समय में सौराष्ट्र यूनिवर्सिटी की कबड्डी चैंपियन टीम के वे सदस्य रह चुके हैं। उन्हें पढ़ने के साथ-साथ घूमने का काफी शौक है। रुपाला के वैवाहिक जीवन की बात करें तो 1 फरवरी 1979 को उन्होंने सविताबेन रुपाला से शादी की थी। वे एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं।