Lok Sabha Election VVIP Voters: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। लोकतंत्र के इस उत्सव की शुरुआत शुक्रवार की सुबह सात बजे से हुई। पहले चरण में सबसे पहले मतदान करने वालों में कई दलों के वरिष्ठ नेता, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य सेलेब्रेटीज शामिल रहे। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सद्गुरु जग्गी वासुदेव, योग गुरु बाबा रामदेव, साउथ सिनेमा के स्टार और राजनेता रजनीकांत भी लोकतंत्र के इस उत्सव में सबसे पहले भागीदार बने।

केंद्रीय मंत्री मेघवाल, चिदंबरम, धामी, कमलनाथ ने भी किया मतदान

इसमें महाराष्ट्र के नागपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सरसंघ चालक मोहन भागवत, राजस्थान के बीकानेर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, उत्तराखंड के खटीमा में राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी, तमिलनाडु के शिवगंगा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम, जयपुर में राजस्थान के सीएम और बीजेपी नेता भजनलाल, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, उनके बेटे और उम्मीदवार नकुल नाथ, चेन्नई में तमिलनाडु के मौजूदा सीएम और डीएमके नेता एमके स्टालिन, असम के जोरहाट में कांग्रेस के मौजूदा सांसद और उम्मीदवार गौरव गोगोई शामिल रहे।

इसके अलावा तमिलनाडु के सलेम में पूर्व सीएम और एआईएडीएमके के नेता एडप्पादी के पलानीस्वामी (Edappadi K Palaniswami), तमिलनाडु के कोयंबटूर से उम्मीदवार और राज्य के बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई कुप्पुसामी, तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल और पुदुचेरी की पूर्व उपराज्यपाल तमिलसाई सौंदराजन, कांग्रेस के मौजूदा सांसद और तमिलनाडु के शिवगंगा से पार्टी उम्मीदवार कार्ति चिदंबरम ने भी अपना वोट सुबह के समय ही डाला।

नार्थ-ईस्ट में मेघालय के तुरा में राज्य के सीएम कोनराड संगमा, पुडुचेरी के डेलार्शपेट में राज्य के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी, तमिलनाडु के तिरुवन्मियूर के एक मतदान केंद्र पर तमिल सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता अजित कुमार (Ajith Kumar), तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के थिल्लई नगर में राज्य के मंत्री और DMK नेता केएन नेहरू भी सबसे पहले अपना वोट डालने वालों में शामिल रहे।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को देश के 21 राज्यों के 102 सीटों पर मतदान चल रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, सिक्किम, तमिलनाडु, राजस्थान, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, अंडमान निकोबार, असम, नगालैंड, बिहार, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, जम्मू कश्मीर, पुदुचेरी और लक्षद्वीप के लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं।

पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा की 60 और सिक्किम की 32 सीटों के लिए भी मतदान हो रहा है। पहले चरण में जिन राज्यों की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें तमिलनाडु (39), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), मेघालय (2), अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान में 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, असम और महाराष्ट्र में 5-5, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर और छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।