Lok Sabha Elections 2024: देशभर में लोकसभा चुनाव होने है। इसी बीच, शुक्रवार 8 मार्च को चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और पिछले महीने अनूप चंद्र पांडेय रिटायर हो गए थे। इसके बाद अब दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 15 मार्च को बैठक हो सकती है। खाली हुए चुनाव आयुक्तों के पदों को भरने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी। यानी कि 15 मार्च के बाद ही लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है।

सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग 15 मार्च को होगी और निर्वाचन आयुक्त के रूप में नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति राष्ट्रपति की तरफ से की जाएगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को अरुण गोयल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया था और कानून मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी करके इसकी घोषणा की।

15 मार्च के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव

2 चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के बाद ही अब चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। हालांकि, इस बार भी संभावना जताई जा रही है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव की तरह ही 7 चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे हफ्ते में पहले चरण की वोटिंग हो सकती है।

अभी चुनाव आयोग की टीम आम चुनाव की तैयारियों का आकलन करने के लिए कई राज्यों के दौरे पर है। निर्वाचन अधिकारी 13 मार्च तक अपना दौरा पूरा कर लेंगे। इस बीच इलेक्शन कमीशन सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ लगातार मीटिंग कर रहा है। वहीं, कांग्रेस पार्टी और बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

एआई तकनीक का हो सकता है इस्तेमाल

भारतीय चुनाव आयोग आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर स्वतंत्र और निष्पक्ष संचालन के लिए आर्टिफिशयल तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। चुनाव आयोग एक विभाग भी बना रहा है, जो सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गलत सूचनाओं को चिन्हित करके उन्हें हटाने का काम करेगा।