Lok Sabha Elections 2019: मंत्रालयों और सरकारी विभागों ने चुनाव पश्चात उन योजनाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं जिनका नई सरकार कार्यभार संभालने के 100 दिनों के भीतर शुभारंभ कर सकती है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक भले ही नई सरकार का गठन होना बाकी है मगर विभागों ने यह अभ्यास शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के हवाले से बताया कि पीएमओ ने मुख्य मंत्रालयों के प्रमुखों से उन योजनाओं और प्रोग्राम की पहचान करने के लिए कहा जिन्हें बिना समय बर्बाद किए हरी झंडी दी जा सके।
नाम ना छापने की शर्त पर एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह अनौपचारिक निर्देश था मगर कुछ विभागों इसपर काम शुरू करने के लिए पहले ही शुरुआती बैठकें की है। अधिकारी ने आगे बताया कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद विभागों को योजनाओं की तैयारियां और शुभारंभ करने में महीनों लग गए थे।
मामले में एक अन्य अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारंटी सुनिश्चित करने की पहल प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में से एक हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि योजनाएं का खाका तैयार रखते हैं ताकि जो भी सरकार सत्ता में आए उसे इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में मदद मिल सके।
अधिकारी ने आगे बताया, ‘आचार संहिता लागू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी और कैबिनेट सचिवों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि सभी आधिकारिक कार्यों को बिना किसी देरी के लोगों तक पहुंचा दिया जाए ताकि चुनावों के दौरान भी शासन में कोई अंतर ना हो।