Shrawasti Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर इस बार कड़ी टक्कर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच देखने को मिली। अंत में सपा के राम शिरोमणि ने 76673 वोटों से जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी ने नृपेंद्र मिश्र के बेटे साकेत मिश्र को हराया।

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर एक नजर

हिमालय की तलहटी में भारत और नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती बहराइच के पास बसा श्रावस्ती लोकसभा सीट अनारक्षित है। श्रावस्ती संसदीय सीट पर बहुजन समाज पार्टी को जीत मिली थी और राम शिरोमणि वर्मा यहां से सांसद चुने गए थे। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार यह सीट भारतीय जनता पार्टी अपने पाले में लाना चाहती है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी से आए नेता को टिकट देकर श्रावस्ती सीट पर राजनीतिक दांव चला है।

साल 2019 में श्रावस्ती लोकसभा सीट का परिणाम (Shrawasti Lok Sabha Elections Result 2019)

2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला बहुजन समाज पार्टी के राम शिरोमणि वर्मा और भारतीय जनता पार्टी के दद्दन मिश्रा के बीच मुकाबला हुआ था। राम शिरोमणि वर्मा ने 441,771 वोट हासिल किए जबकि दद्दन मिश्रा को 436,451 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। चुनाव से पहले प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन था और यह सीट बीएसपी के हिस्से में आई थी। कांग्रेस के प्रत्याशी धीरेंद्र प्रताप सिंह तीसरे नंबर पर रहे और उनके खाते में महज 58,042 वोट ही आए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदद्दन मिश्रा436,451
बहुजन समाज पार्टीराम शिरोमणि वर्मा441,771
कांग्रेसधीरेंद्र प्रताप सिंह58,042

साल 2014 में श्रावस्ती लोकसभा सीट का परिणाम (Shrawasti Lok Sabha Elections Result 2014)

2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो मोदी लहर के दौरान यहां से भारतीय जनता पार्टी के दद्दन मिश्रा को 345,964 वोट हासिल हुए थे। वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अतीक अहमद को 260,051 वोट मिले थे। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लालजी वर्मा को महज 194,890 वोटों से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा पीस पार्टी से चुनाव लड़ने वाले बाहुबली नेता रिजवान जहीर को 101,817 वोट मिले थे। बीजेपी के उम्मीदवार दहन मिश्रा ने सभी को पटखनी दे दी थी और श्रावस्ती संसदीय सीट से विजयी हुए थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीदद्दन मिश्रा345,964
समाजवादी पार्टीअतीक अहमद260,051
बहुजन समाज पार्टीलालजी वर्मा194,890

श्रावस्ती लोकसभा सीट का जातीय समीकरण

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर ब्राह्मण मतदाता जीत की कुंजी रहे हैं। 2009 और 2014 का चुनाव इसका गवाह है, जब कांग्रेस और बीजेपी के ब्राह्मण कैंडिडेट को जीत हासिल हुई। 2009 के परिसीमन के बाद जिले के जातिगत समीकरण बदल गए। इसके अलावा ओबीसी वर्ग की बात करें तो इस सीट पर कुर्मी और यादव वोटर भी निर्णायक भूमिका में हैं। 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बलरामपुर जिले में मुस्लिम आबादी 37 फीसदी से ज्यादा है। ऐसे में अल्पसंख्यक वोटों का झुकाव चुनाव का रुख तय कर सकता है।