Palghar Lok Sabha Chunav Result 2024: पालघर लोकसभा सीट को अपना नया सांसद मिल गया है। महाराष्ट्र की इस लोकसभा सीट पर बीजेपी और उद्धव ठाकरे गुट के बीच मुकाबला कड़ा था। बीजेपी के हेमंत विष्णु सवारा ने शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से भारती भरत कामडी का मात दे दी है।। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी ने पालघर लोकसभा सीट से विजय राजकुमार म्हात्रे तीसरे नंबर पर रहे। पालघर लोकसभा सीट से बीजेपी के डॉक्टर हेमंत विष्णु ने उद्धव गुट की शिवसेना की भारती भारत कामडी को 1 लाख 83 हजार 306 वोटों से हराया।

पालघर से पहले दहानू था यह लोकसभा क्षेत्र

साल 2004 के हुए लोकसभा चुनाव तक पालघर लोकसभा क्षेत्र जैसी कोई सीट नहीं था। साल 2009 में दहानू लोकसभा क्षेत्र का नाम बदलकर पालघर कर दिया गया। 2009 में पालघर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन विकास आघाड़ी के बलीराम जाधव ने जीत दर्ज किया था। 2014 में चली देशभर में मोदी लहर में पालघर लोकसभा सीट भी बीजेपी के कब्जे में आ गई थी।

पालघर लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Palghar Lok Sabha Elections Result 2014)

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी चिंतामण बंगा ने बहुजन विकास आघाड़ी के बलीराम जाधव को लगभग 2 लाख 39 हजार मतों के अंतर से हराया था। बीजेपी प्रत्याशी को 5,33,201 वोट मिले थे वहीं बीवीए के बलीराम जाधव को 2,93,681 मत प्राप्त हुए थे। सीपीआइ एम भी यहां से 76,890 वोट प्राप्त करने में कामयाब रही थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीचिंतामन वनगा5,33,201
बीवीएबलिराम जाधव2,93,681
सीपीआई (एम)खरपदे लाडक्या रूपा76,890

पालघर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Palghar Lok Sabha Elections Result 2019)

साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पालघर लोकसभा सीट पर शिवसेना के राजेंद्र गवित ने बीवीए के प्रत्याशी बलीराम जाधव को 23,404 वोटों से हराया था। इस चुनाव में शिवसेना के राजेंद्र गवित को कुल वोटों का 48 फीसदी 5,15,000 मत प्राप्त हुए थे। बीवीए के प्रत्याशी बलीराम जाधव लगभग 46 फीसदी 4,91,596 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनाराजेंद्र गावित5,15,000
वीबीएबलीराम जाधव4,91,596