Mathura Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव केरुझान आने शुरू हो चुके हैं। मथुरा में एक बार फिर बीजेपी नेता हेमा मालिनी 244800 वोटों से जीती हैं। उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर इस बार मुकाबला बीजेपी और इंडिया गठबंधन के बीच था। इस सीट पर बीजेपी ने वर्तमान सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी को मैदान में उतारा गया था तो उनके सामने कांग्रेस की ओर से मुकेश धनगर थे। हेमा मालिनी इस सीट से पहली बार 2014 में सांसद बनी थीं और अब वह तीसरी बार जीती हैं।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: तीसरी बार मोदी सरकार या इस बार कांग्रेस का बेड़ा पार? थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना

एक नजर मथुरा लोकसभा सीट पर

मथुरा लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की थी। उनको कुल 671293 वोट मिले थे। यहां से रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह 377822 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहे थे। हेमा मालिनी ने इस सीट से दूसरी बार जीत दर्ज की थी।

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? मतगणना की तैयारियां पूरी

मथुरा लोकसभा- 2019 के परिणाम

प्रत्याशीपार्टीवोट
1हेमा मालिनी (विजेता)
बीजेपी671293
60.79%
2कुंवर नरेंद्र सिंह आरएलडी377822
34.21%
3महेश पाठककांग्रेस28084
2.54%

 मथुरा लोकसभा सीट में पांच विधानसभा सीटें छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव आती हैं। अगर मथुरा की सीट पर वोटर की बात की जाए तो यहां पर कुल वोटर 16,25,093 हैं। इनमें अलग-अलग जातियों के वोटर शामिल हैं।

2014 में मथुरा लोकसभा का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2014 में मथुरा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हेमा मालिनी ने जीत दर्ज की थी। उन्हें कुल 574633 वोट मिले थे। जबकि राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवार जयंत चौधरी कुल 243890 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे।

प्रत्याशीपार्टीवोट
1हेमा मालिनी (विजेता)बीजेपी574633
34.16%
2जयंत चौधरीआरएलडी243890
14.5%
3योगेश कुमार बसपा173572
10.32%
4चंदन सिंहसमाजवादी पार्टी36673
2.18%