Mandi Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से बड़ी खबर सामने आ रही है। मंडी से बीजेपी की तरफ से मैदान में उतरीं कंगना रनौत ने भारी मतों के साथ जीत दर्ज की है। सामने आ रहे आंकड़ों के मुताबिक, कंगना रनौत ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 70 हजार से अधिक वोटों से मात दी है।

गौरतलब है कि मंडी शुरुआत से ही हाई प्रोफाइल सीट बनी हुई थी। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। हालांकि, अब नतीजें साफ हो चुके हैं।

बता दें कि 1951 से अभी तक मंडी सीट पर 17 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 11 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, वहीं पांच बार बीजेपी ने इस सीट पर अपना नाम दर्ज करया था। अब, एक बार फिर मंडी सीट पर कमल खिला है।

Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Check Here

यहां देखें Mandi Lok Sabha Election Results 2024 पल-पल की अपडेट

समयबीजेपी से कंगना रनौत कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह
09:30 बजे1,34,924 (कुल मत)
1,15,063 कुल मत
10:15 बजे1,55,982 (कुल मत), (23,156 वोटों से आगे)
1,32,826 कुल मत
11:बजे260,289 कुल मत (36,199 वोटों से आगे)2,24,090 कुल मत
11:30 बजे3,20,863 कुल मत (44,477 वोटों से आगे)2,76,386 कुल मत
12:00 बजे 3,78,369 कुल मत (50,498 वोटों से आगे)3,27,871 कुल मत
12:30 बजे4,34,434 कुल मत (59,014 वोटों से आगे)3,75,420 कुल मत
01:00 बजे4,76,946 कुल मत (59,014 वोटों से आगे)4,06,768 कुल मत
1:30 बजे4,98,714 कुल मत (74,925 वोटों से आगे)4,23,789 कुल मत

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
रामस्वरूप शर्मा (बीजेपी)362824
प्रतिभास सिंह (कांग्रेस)322968

मंडी सीट को लेकर कहा जाता है कि जो भी यहां पर जीतता है, केंद्र में भी उसकी सरकार बनती है। पिछले कई बार से यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। ऐसे में हिमाचल की सीट को लेकर लोगों की दिलचस्प हमेशा से ज्यादा रही है। वैसे मंडी को हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी लोकसभा सीट के रूप में भी जाना जाता है। कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर और चंबा जिले तक इसमें शामिल हैं।

2019 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
रामस्वरूप शर्मा (बीजेपी)647189
आश्रे शर्मा (कांग्रेस)241730

मंडी सीट की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर पिछले कई सालों से राजपूत का वर्चस्व देखने को मिल रहा है। कंगना रनौत खुद एक राजपूत परिवार से आती हैं, ऐसे में बीजेपी को पूरी उम्मीद है कि लोकप्रिय चेहरे के साथ-साथ उनकी जाति की वजह से भी उन्हें बड़े स्तर पर समर्थन हासिल होगा। अब इस बार के मुकाबले में मंडी पर कमल खिलता है या पंजा मजबूत होता है, ये देखने वाली बात रहेगी।