Kolhapur Lok Sabha Chunav Result 2024: महाराष्ट्र की कोल्हापुर लोकसभा सीट की किस्मत का फैसला हो चुका है। शुरुआती रुझानों में एकनाथ शिंदे के गुट के सांसद संजय सदाशिव मांडलिक और कांग्रेस के छत्रपति साहू के बीच उठा-पटक देखने के लिए मिली थी। ऐसे में अब ये सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है। यहां से छत्रपति साहू ने जीत का परचम लहराया है। उन्होंने 154964 वोटों से जीत दर्ज की है।

पार्टीप्रत्याशीवोट
कांग्रेसछत्रपति साहू754522
शिव सेना (एकनाथ शिंदे के गुट से)सांसद संजय सदाशिव मांडलिक599558
बीजेपीसंजय भिकाजी4002

Lok Sabha Chunav Result 2024 LIVE: नरेंद्र मोदी बनाएंगे रिकॉर्ड? इंडिया गठबंधन का दावा- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल्स

कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था कोल्हापुर

कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक के हुए लोकसभा चुनाव में 10 बार कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है। साल 2014 के हुए लोकसभा चुनाव में कोल्हापुर से एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय भीमराव महाडिक ने जीत दर्ज किया था। 2019 लोकसभा चुनाव में कोल्हापुर लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी संजय सदाशिव मांडलिक जितने में कामयाब रहे थे।

Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: महाराष्ट्र में कौन जीत रहा है? बीजेपी-कांग्रेस में चुनावी घमासान, पल-पल की अपडेट लाइव

कोल्हापुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 ( Kolhapur Lok Sabha Elections Result 2014)

साल 2014 में कोल्हापुर लोकसभा सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में एनसीपी उम्मीदवार धनंजय भीमराव महाडिक 6,07,665 वोट प्राप्त कर सांसद बनने में कामयाब रहे थे। वहीं शिवसेना के संजय सदाशिव मांडलिक 5,74,406 वोट प्राप्त कर पाए थे। इस चुनाव में कांग्रेस व एनसीपी का गठबंधन था। दूसरी तरफ शिवसेना बीजेपी के साथ तालमेल कर चुनाव लड़ी थी।

पार्टीप्रत्याशीवोट
एनसीपीधनंजय भीमराव महाडिक6,07,665
शिवसेनासंजय सदाशिव मांडलिक5,74,406

कोल्हापुर लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 ( Kolhapur Lok Sabha Elections Result 2019)

लोकसभा चुनाव 2019 में कोल्हापुर  सीट पर शिवसेना के प्रत्याशी रहे संजय सदाशिव मांडलिक ने जीत हासिल की थी। उन्हें 7,49,085 वोट प्राप्त हुए थे। उनके सामने चुनाव लड़े एनसीपी के उम्मीदवार धनंजय महाडिक को 2,71,395 मत मिले थे। प्रकाश आंबेडकर की पार्टी वीबीए के उम्मीदवार डॉ अरुणा मोहन माली को 63,439 मत प्राप्त हुए थे। पिछले चुनाव में शिवसेना और बीजेपी का गठबंधन था जबकि दूसरी तरफ एनसीपी ने कांग्रेस के साथ तालमेल किया था।

पार्टीप्रत्याशीवोट
शिवसेनासंजय सदाशिव मांडलिक7,49,085
एनसीपीधनंजय महाडिक4,78,517
वीबीएडॉ अरुणा मोहन माली63,439