Kaushambi Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की कौशांबी सीट पर वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। यहाँ सपा के पुष्पेंद्र सरोज ने जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी के विनोद सोनकर को करीब 1 लाख वोटों से हराया है। प्रयागराज मंडल में आने वाली कौशांबी सीट पर पिछले 10 साल से बीजेपी का कब्जा है। इस सीट को अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व रखा गया है। यह सीट 1997 में अस्तित्व में आई थी। कौशांबी जिला उत्तर में प्रतापगढ़, पश्चिम में फतेहपुर, दक्षिण में चित्रकूट और पूर्व में प्रयागराज जिले से घिरा हुआ है।

LIVE: तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

कौशांबी लोकसभा सीट से बीजेपी ने एक बार फिर विनोद कुमार सोनकर को मौका दिया है यानी कि जीत की हैट्रिक लगाने के लिए चुनावी मैदान में खड़े हैं। समाजवादी पार्टी ने यहां से पुष्पेंद्र सरोज को उतार दिया है, वहीं बीएसपी ने शुभ नारायण को मौका दिया है।

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
विनोद कुमार सोनकर3,31,724
शैलेंद्र कुमार2,88,824

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर को कौशांबी सीट पर 39.31 फीसदी वोट मिला था, वही समाजवादी पार्टी के इंद्रजीत सरोज को 35.3% वोट मिला। अगर थोड़ा और पीछे चला जाए तो 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विनोद कुमार सोनकर ने 36.44% वोट हासिल हुए थे और तब समाजवादी पार्टी ने इस सीट से शैलेंद्र कुमार को उतारा था जिन्हें मात्र 31.7 प्रतिशत वोट मिले।

2019 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
विनोद कुमार सोनकर3,83,009
इंद्रजीत सरोज3,44,287

कौशांबी सेट की जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर पासी बिरादरी की अच्छी खासी संख्या है, सोनकर और जाटव समुदाय भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं।