Kanthi Lok Sabha Chunav Result 2024: पश्चिम बंगाल की कांथी लोकसभा से तो टीएमसी ने 4 बार जीत दर्ज की है। लेकिन चार में से तीन बार वर्तमान में प्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष और विधानसभा में भाजपा के नेता सुवेंदु अधिकारी के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सिसिर अधिकारी ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। वहीं, इस बार कांथी लोकसभा सीट से टीएमसी ने स्वर्गीय बीरेंद्र बारिक के बेटे उत्तम बारिक को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं, अब भाजपा प्रत्याशी सौमेंदु अधिकारी पर अपना दांव खेला। लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना अब पूरी हो चुकी है। इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी सौमेंदु अधिकारी ने जीत हासिल की है। उन्हें कुल 7,63,195 वोट मिले और उन्होंने टीएमसी के बीरेंद्र बारिक को 47,764 वोटों से हराकर जीत हासिल की है। बीरेंद्र बारिक को 7,15,431 वोट ही मिल सके।
Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here
पिता सिसिर अधिकारी की विरासत को आगे बढ़ाने उतरे सौमेंदु
इस लोकसभा चुनाव में जहां बीजेपी ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी पर दांव लगाया है। वहीं टीएमसी ने उत्तम बारिक को उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने उर्बाशी भट्टाचार्य को प्रत्याशी बनाया है।
कांथी लोकसभा पूर्व मेदिनीपुर जिले का भाग है। जिसमें 7 विधानसभा सीटें हैं। 2021 मे हुए विधानसभा चुनाव में 7 सीटों में से 4 पर बीजेपी तो वहीं 3 पर तृणमूण कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के सबसे मजबूत सीटों में से एक कांथी को गिना जा रहा है।
West Bengal Lok Sabha Election Results 2024 LIVE: Click Here
कांथी लोकसभा चुनाव परिणाम 2019 (Kanthi Lok Sabha Election Result 2019)
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान सिसिर अधिकारी को टीएमसी ने तीसरी बार उम्मीदवार बनाया था। सिसिर ने बीजेपी के देबाशीष सामंत को 1,11,668 वोटों से हराया था। सिसिर को 7,11,872 वोट जबकि देबाशीष को 6,00,204 वोट मिले थे। जबकि तीसरे पर सीपीआई (एम) के परितोष पट्टनायक 76,185 वोट पाकर तीसरे स्थान पर थे।
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
टीएमसी | सिसिर अधिकारी | 7,11,872 |
बीजेपी | देबाशीष सामंत | 6,00,204 |
सीपीआई (एम) | परितोष पट्टनायक | 76,185 |
कांथी लोकसभा चुनाव परिणाम 2014 (Kanthi Lok Sabha Election Result 2014)
2014 के लोकसभा चुनाव में सिसिर अधिकारी तृणमूल की ओर से चुनावी मैदान में थे जबकि सीपीआई (एम) की ओर से तापस सिन्हा उम्मीदवार थे। वहीं बीजेपी ने कमलेंदु पहाड़ी को प्रत्याशी बनाया था। चुनाव में सिसिर को 6,76,749 वोट मिले थे। जबकि तापस को 4,48,259 मिले थे। वहीं कमलेंदु को 1,11,082 मत मिले थे।
पार्टी | प्रत्याशी | वोट |
तृणमूल कांग्रेस | सिसिर अधिकारी | 6,76,749 |
सीपीआई (एम) | तापस सिन्हा | 4,48,259 |
बीजेपी | कमलेंदु पहाड़ी | 1,11,082 |