Allahabad Lok Sabha Chunav Result 2024: उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर इस बार मुकाबला सपा उज्जवल रेवती रमन सिंह और नीरज त्रिपाठी के बीच रहा। कड़े मुक़ाबले में उज्जवल रेवती रमन सिंह ने नीरज त्रिपाठी को 58795 वोटों से हराते हुए जीत का परचम लहराया।

LIVE: तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार या कांग्रेस का होगा बेड़ा पार? किसे दिल्ली की कुर्सी दिलाएगा उत्तर प्रदेश? बिहार में तेजस्वी करेंगे कमाल या बीजेपी संग नीतीश मचाएंगे धमाल?

वर्तमान में इलाहाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है और यहां से रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं। अगर पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे की बात करें तो इलाहाबाद में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में खड़े थे। उस चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। उनके सामने समाजवादी पार्टी ने राजेंद्र सिंह पटेल को उतारा था, उसे चुनाव में जोशी को 4 लाख 94 हजार 454 वोट मिले थे वहीं सपा के राजेंद्र पटेल को 310179।

2014 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
श्याम चरण गुप्ता (बीजेपी)313772
कुंवर रेवती रमन सिंह (सपा)251763

अगर 2014 के लोकसभा नतीजे की बात करें तो तब मोदी लहर का फायदा बीजेपी को इलाहाबाद में देखने को मिला था। तब बीजेपी की टिकट पर उद्योगपति श्याम चरण गुप्ता ने सपा के कुंवर रेवती रमन सिंह को हरा दिया था। इलाहाबाद सीट इस वजह से भी खास मानी जाती है क्योंकि यहां से लाल बहादुर शास्त्री और विश्वनाथ प्रताप सिंह, अमिताभ बच्चन जैसे बड़े लोग भी जीत कर संसद पहुंच चुके हैं।

2019 के नतीजे

प्रत्याशीवोट
रीता बहूगुणा जोशी (बीजेपी)494454
राजेंद्र सिंह पटेल (सपा)310179

इलाहाबाद के अगर जातीय समीकरण की बात करें तो यहां पर ब्राह्मण और भूमिहार वोटरों की अहम भूमिका रहती है। पिछड़ों में निषाद, कुर्मी जैसे मतदाता भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं। कोल मतदाताओं की भी इलाहाबाद में अच्छी खासी संख्या है। इलाहाबाद सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां से अगड़ी जाति की उम्मीदवार जीत दर्ज करते हैं।