UP Lok Sabha Election, Chunav Result 2019 Updates: 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश ने भी अपना फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में सुना दिया है। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह और पोते जयंत चौधरी को अपनी-अपनी सीटों पर भी हार का सामना करना पड़ा। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों के पूरे रिजल्ट के लिए Election Commission की आधिकारिक वेबसाइट्स eciresults.nic.in, eci.nic.in, eci.gov.in या ceouttarpradesh.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
Election Results 2019 LIVE Updates: चुनाव से जुड़े हर अपडेट्स यहां पढ़ें
महागठबंधन के तमाम दावों को धता बताते हुए एनडीए ने यहां 64 सीटों पर कब्जा कर लिया है। सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन सिर्फ 15 सीटों पर जीत दर्ज कर पाया। हालांकि अभी चुनाव आयोग की तरफ से अंतिम आंकड़े सामने नहीं आए हैं।
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: Check Here


Lok Sabha Election Results 2019: बांसगांव से बीजेपी के कमलेश पासवान, बाराबंकी से बीजेपी के उपेंद्र सिंह रावत, बरेली से बीजेपी के संतोष गंगवार, बस्ती से बीजेपी के हरीश द्विवेदी, भदोही से बीजेपी के रमेश चंद, बलिया से बीजेपी के वीरेंद्र सिंह, बिजनौर से बहुजन समाज पार्टी के मलूक नागर को जीत मिली।
बांदा लोकसभा सीट से बीजेपी के आरके सिंह पटेल ने 58,938 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। उन्होंने बीजेपी छोड़कर सपा में गए श्यामाचरण गुप्त को हरा दिया।
बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को 15,519 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
बागपत लोकसभा सीट से आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने 23,502 वोटों से हराया।
बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट डॉक्टर संघमित्रा मौर्य ने 18,454 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
आजमगढ़ लोकसभा सीट पर अखिलेश यादव ने बीजेपी के दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ को 2,59,874 वोटों से हराया।
यूपी की आंवला लोकसभा सीट से बीजेपी के धर्मेंद्र कश्यप ने बीएसपी प्रत्याशी को 1,13,743 वोटों के अंतर से हराया।
अमरोहा में बहुजन समाज पार्टी के कुंवर दानिश अली को 63,248 वोटों से हराया।
अकबरपुर लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रितेश पांडेय ने बीजेपी के मुकुट बिहारी को 95,880 वोटों से हराया।
अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी के देवेंद्र सिंह भोले ने 2,75,142 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
आगरा लोकसभा सीट से बीजेपी के सत्यपाल सिंह बघेल ने 2,11,546 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की शुरुआती बढ़त से उत्साहित भाजपा ने गुरुवार को कहा कि यह राष्ट्रवाद के लिए जनता का वोट है और स्मृति ईरानी की सक्रियता भी इसकी वजह है ।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, अमेठी में अब तक सिर्फ डेढ़ लाख वोटों की गिनती हुई है। यहां करीब 8 लाख वोटों की गिनती होनी है। फिलहाल यहां राहुल गांधी स्मृति ईरानी से करीब 2500 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
कांके विधानसभा क्षेत्र में राउंड 6 की गिनती के बाद की स्थिति। संजय सेठ, बीजेपी 52844 मत। सुबोध कांत सहाय, आईएनसी 18769 मत। रामटहल चौधरी 1826 मत।
लोकसभा चुनाव के लिए जारी मतगणना के ताजा रुझान में केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता महेश शर्मा उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट से 60131 मतों से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, शर्मा गौतम बुद्ध नगर सीट पर गठबंधन की ओर से बसपा प्रत्याशी सतवीर नागर के मुकाबले 60,131 मतों से आगे चल रहे हैं।
मथुरा लोकसभा सीट पर भाजपा सांसद हेमामालिनी तीसरे दौर की गिनती पूरी होने तक अपने निकटतम प्रत्याशी रालोद के कुंवर नरेंद्र सिंह से 22873 मतों से आगे चल रही हैं। मथुरा लोकसभा सीट के कुल 17 लाख 99 हजार 321 मतदाताओं में से 10 लाख 88 हजार 206 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय- 23633बीजेपी से नरेंद्र मोदी- 123123गठबंधन से शालिनी यादव - 41196
बीजेपी देवेंद्र सिंह भोले-35311
बसपा निशा सचान-16803
कांग्रेस राजाराम पाल-7663
नोटा-464
भाजपा 12836 से आगे चल रही है।
42163 भाजपा
29327 सपा गठबंधन
संगम लाल गुप्ता भाजपा से 55532
अशोक त्रिपाठी गठबंधन - 27849
रत्ना सिंह कांग्रेस -12710
अक्षय प्रताप सिंह जनसत्ता - 6346
संगम लाल गुप्ता 27683 मतों से आगे
BJP 34333
गठबंधन 26103
जनसत्ता 8561
कांग्रेश 1685
कौशाम्बी लोकसभा से BJP के विनोद सोनकर सपा प्रत्याशी इंद्रजीत सरोज से 8230 मतों से आगे ।
मतगणना के नौंवा राउण्ड में
भगवती प्रसाद चौधरी - कांग्रेस - 6477
भाईलाल कोल - सपा - 60295
पकौड़ी लाल - अपना दल एस - 67949
नोटा - 2614
पकौड़ी लाल कोल 7654 वोटों से सपा के भाई लाल कोल से आगे
गठबन्धन...हाजी फज़लुर्रमान - 69422
भाजपा...राघव लखनपाल - 49781
कांग्रेस....इमरान मसूद - 43669
नोटा..... 760
कुल ...165881
BJP
अनुप्रिया पटेल=34194
Gathbandhan
रामचरित्र निषाद=26967
Cong.
ललितेशपति =5148
अनुप्रिया पटेल 7227 वोट से आगे
2019 लोकसभा चुनाव के रुझानों में बीजेपी ने 2014 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि एनडीए अब तक 338 सीटों पर बढ़त बना चुका है, जबकि 2014 में 336 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
बीजेपी देवेंद्र सिंह भोले-9930
बसपा निशा सचान -7896
कांग्रेस राजाराम पाल-3482
नोटा-162
कांग्रेस से श्रीप्रकाश जायसवाल-2020
बीजेपी से सत्यदेव पचौरी-5670
सपा से राम कुमार निषाद-156
नोटा-53
एबीपी न्यूज के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी का वोट शेयर 10% बढ़ गया है। पार्टी को करीब 51 प्रतिशत वोट मिले हैं। वहीं, गठबंधन को 39 प्रतिशत वोट मिल रहा है, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 6 प्रतिशत वोट आया है।
उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी हेमामालिनी ने बढ़त बना रखी है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, हेमामालिनी करीब 13 हजार वोटों से आगे चल रही हैं।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से 50 से ज्यादा पर बीजेपी ने बढ़त बना रखी है। वहीं, महागठबंधन 17 सीटों पर आगे चल रहा है। इसके अलावा कांग्रेस 3 सीटों पर आगे चल रही है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट पर मुलायम सिंह यादव ने बढ़त बना रखी है। वहीं, कन्नौज से डिंपल यादव भी आगे चल रही हैं।
उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी वरुण गांधी ने बढ़त बना रखी है। एबीपी न्यूज के मुताबिक, वरुण गांधी आगे चल रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की गौतम बुद्ध नगर सीट के रुझान आने लगे हैं। एबीपी न्यूज के मुताबिक, यहां बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा आगे चल रहे हैं।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन आगे चल रहे हैं। यहां सीएम योगी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
एबीपी न्यूज के मुताबिक, अब तक 144 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। इनमें से 92 सीट पर बीजेपी आगे है, जबकि 48 सीटों पर यूपीए ने बढ़त बना रखी है।
उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीटों पर रुझान आने लगे हैं। एबीपी के मुताबिक, बीजेपी 4 सीटों पर आगे चल रही है।
सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नगीना, अमरोहा, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फतेहपुर सीकरी, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खेड़ी, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कनौज, कानपुर, अकबरपुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर, फैजाबाद, धौरहरा, सीतापुर, मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, बहराइच, कैसरगंज, गोंडा, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर, भदोही, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सालेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज।
कुछ ही पलों में उत्तर प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग के कर्मचारियों के मुताबिक, सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती की जाएगी।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने से गोरखपुर से बीजेपी प्रत्याशी रवि किशन ने पूजा-अर्चना की। बता दें कि गोरखपुर सीट से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा जुड़ी हुई है।