लोकसभा चुनाव की रणभेदी बज जुकी है, कल यानी कि शुक्रवार (19th अप्रैल) को पहले चरण की वोटिंग होने जा रही है जब 102 सीटों पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद होगा। इस समय सभी के मन में कुछ सवाल चल रहे है, आखिर वोटिंग कितने बजे शुरू होगी, कौन-कौन सी सीट पर वोट डाले जाएंगे। तो चलिए इस रिपोर्ट में आपको इन सारे सवालों के जवाब देने का काम करते हैं।
Lok Sabha Chunav Phase 1 Voting 2024 LIVE Updates: Check Here
वोटिंग का टाइम क्या है?
पहले चरण की वोटिंग का टाइम सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगा और मतदान शाम को 6 बजे तक चलेगा। ये मतदान एक घंटा और भी खिच सकता है अगर बूथ पर वोटरों की लाइन ज्यादा लंबी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में कुल 102 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है।
पश्चिम बंगाल, असम, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों की कुल 102 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। कई सीटें यहां पर हाई प्रोफाइल मानी जा रही है जहां पर बड़े-बड़े कद्दावरो के बीच में मुकाबला है।
कौन-कौन सी सीट पर पड़ेंगे वोट?
पहले चरण में उत्तर प्रदेश की सहारनपुर, कैराना, बिजनौर, नगीना, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत और रामपुर सीट पर चुनाव होना है। राजस्थान की बात करें तो गंगानगर, बीकानेर, चूरू झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, नागौर, अलवर सीट पर वोटिंग होनी है। इसी तरह मध्य प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और मंडल सीट पर वोटिंग होनी है। असम की बात करें तो वहां पर कांजीरंगा, सोनितपुर, तखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट में वोटिंग होने जा रही है।
इसी तरह बिहार की औरंगाबाद, नवादा, जमुई और गया सीट पर भी मतदान होने जा रहा है। महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पर रामटेक, नागपुर चिमूर, चंद्रपुर, भंडारा-गोंडिया सीट पर मतदान होना है। छत्तीसगढ़ की भी बस्तर सीट पर 19 अप्रैल को ही वोट डाले जाएंगे। इसी तरह जम्मू कश्मीर की उधमपुर, अरुणाचल प्रदेश की अरुणाचल पश्चिम, अरुणाचल पूर्व तो त्रिपुरा की त्रिपुरा पश्चिम सीट पर भी मतदान पहले चरण में होने जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार में भी मतदान होने जा रहा है। इसी तरह मिजोरम, पुडुचेरी और तमिलनाडु की सभी सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग हो जाएगी।
सिक्किम, नगालैंड, अंडमान और निकोबार और पश्चिम बंगाल की कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी में भी पहले चरण में ही मतदान होने जा रहा है।