Lok Sabha Election 2019: पश्चिम बंगाल में चुनाव से संबंधित हिंसा का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मुर्शिदाबाद संसदीय जिले में एक आदमी ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को वोट नहीं दिए जाने नाराज होकर अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर कथित रूप से अपनी पत्नी के मुंह में तेजाब डाल दिया।
ये व्यक्ति टीएमसी का कार्यकर्ता है। बताया जा रहा है कि ये आदमी अपनी पत्नी द्वारा कांग्रेस को वोट दिए जाने से नाराज था। पीड़ित महिला अंसुरा बीबी को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया। अंसुरा बीबी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
डॉक्टरों ने उसे अगले 48 घंटे तक गहन निगरानी में रखा है। महिला के बेटे ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां के मुंह में तेजाब डालने से पहले उसके बाल पकड़ कर घसीटा गया और उसे बुरी तरह से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार (23 अप्रैल) को पोलिंग बूथ पर वोट डाल कर घर लौटने के बाद से ही परिवार के सदस्यों ने उस पर अत्याचार करना शुरू कर दिया था। इससे पहले भी पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के कई मामले सामने आए हैं। इन सब के बीच परिवार में ही राजनीतिक हिंसा की यह घटना वीभत्स है।
इससे पहले तीसरे चरण के तहत मुर्शिदाबाद संसदीय सीट पर हुए मतदान के दौरान भी हिंसा देखने को मिली थी। यहां उपद्रवी लोगों ने रानीनगर इलाके में पोलिंग बूथ के बाद देसी बम से हमला किया। उपद्रवी लोगों को वोट देने से डराना चाहते थे। इसके बाद डोमकाल क्षेत्र में दो गुटों में भी संघर्ष हो गया। इसमें टीएमसी के तीन कार्यकर्ता बुरी तरह से घायल हो गए थे।

