Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। इस क्रम में नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का दौर भी तेज हो गया है। इस दौरान सपा नेता फिरोज खान ने रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदाऔर बंदायू से संघमित्रा मौर्य को लेकर एक विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि जया प्रदा के रामपुर से चुनाव लड़ने पर यहां की शामें रंगीन हो जाएंगी। इसके बाद फिरोज ने कहा कि अब कोई (संघमित्रा मौर्य) अपने को गुंडी बता दे कोई नाचने का काम करे तो वो उनका पेशा है।

क्या बोले सपा नेता फिरोज खान: बता दें कि फिरोज खान संभल से सपा के जिलाध्यक्ष हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने वीडियो ट्वीट किया जिसमें फिरोज बीजेपी की महिला नेता जया प्रदा और संघमित्रा पर विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आ रहे हैं। फिरोज खान ने रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदापर बोलते हुए कहा कि मैं एक दिन बस से जा रहा था तो मुझे उनका (जया प्रदा) काफिला दिखा। मैंने बस से उतरकर उनको देखने की कोशिश की कि कहीं वो रुक कर एक ठुमका ना लगा दें। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनके (जया प्रदा) रामपुर से चुनाव लड़ने के बाद चुनावी माहौल में रामपुर की शामें रंगीन हो जाएंगी।

संघमित्रा पर की ये टिप्पणी: सपा नेता फिरोज खान ने योगी सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बंदायू से बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि उन्हें (संघमित्रा) शराफत का सर्टिफिकेट किसी ने नहीं दिया है। इसके बाद फिरोज ने कहा आपके पास गुंडी का सर्टिफिकेट है, तो आप गुंडी ही रहोगी। उन्होंने कहा कि कोई खुद को नाचने वाली कहे या गुंडी, ये उनका पेशा है।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

महिला आयोग का नोटिस: रामपुर से बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता फिरोज खान मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा है।

गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो ये कहती हुई देखीं गईं थी कि जनता मुझे आशीर्वाद दें, अगर आपके बीच कोई गुंडागर्दी करने आता है तो मैं उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी बन जाऊंगी। फिरोज खान का आज का बयान इसी के मद्देनजर माना जा रहा है। इसके अलावा बता दें कि जया प्रदा रामपुर से उम्मीदवार हैं। उनके सामने सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान मैदान में हैं।