Lok Sabha Election 2019: वोट बैंक की राजनीति करने वालों के काम करने का तरीका देखिए। पिछले 70 साल से मुसलमानों को डराने के लिए अलग-अलग समय पर उन्होंने अलग-अलग पात्र ढूंढे, अलग-अलग संस्थाएं ढूंढीं है और उनको गाली देकर के इतना भय पैदा करके मुसलमानों को डराया गया है।
पीएम ने कहा कि उनका काम यह था कि मुसलमानों में से अच्छा नेतृत्व पैदा हो, जैसे हम अब्दुल कलाम जी को लेकर आए थे, राष्ट्रपति बनाया था। उन्होंने कहा कि उस दिशा में वे लोग जाते तो देश की एकता को ताकत मिलती। विपक्ष के लिए मोदी के नाम का उपयोग अपनी वोट बैंक की राजनीति के लिए है।
पीएम ने कहा, ‘जहां तक मेरा सवाल है हम एक ही संस्कार लेकर आए हैं, एक ही मंत्र लेकर आए हैं, सबका साथ, सबका विकास।’ पीएम ने कहा कि जब वे बिजली देते हैं तो सरकार को कहते हैं कि गांव के एक तरफ से शुरू करो। सभी घरों को क्रमवार बिजली मिलना सुनिश्चित हो।
पीएम मोदी ने कहा, ‘मान लीजिए इस साल 25 घरों को बिजली देने का बजट है। अगली बार जब 26 से 50 का बजट आएगा उसे दो। यह मत पूछो कि कौन किस जाति का है, किस पंथ का है। यही देश का भला करेगा।’
#PMtoNews18
पीएम मोदी ने @News18India से कहा कि हम अब्दुल कलाम जैसे नेता को आगे लाये थे, मुसलमानों को बेवजह डराया जा रहा है. pic.twitter.com/WBXwUhx094— News18 India (@News18India) May 16, 2019
अपने हार की जमीन तैयार कर रहा विपक्षः पीएम मोदी ने विपक्ष की तरफ से बार-बार ईवीएम से छेड़छाड़ व चुनाव आयोग की विश्वनीयता पर उठाए जा रहे सवाल को लेकर भी जवाब दिया। पीएम ने कहा, ‘पूरे विश्व में भारत के इलेक्शन कमीशन की जय-जयकार होती है। दुनिया आज, जो भी लोकतंत्र में विश्वास करते हैं वो हमारी चुनाव प्रक्रिया, चुनाव आयोग, ईवीएम को बड़े आदर और गर्व के साथ देखते हैं।’
उन्होंने कहा कि ये हमारे देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष जीतता है तो चुनाव आयोग महान, ईवीएम महान और हारते हैं तो सब संकट। यह जो तरीका बना है, पहले तीन चरण के चुनाव तक ईवीएम आया नहीं। गालियां अकेली मोदी को पड़ती थीं। चौथे, पांचवे चरण में गाली 50-50 परसेंट हो गया।
50 परसेंट गाली मोदी को और 50 परसेंट गाली ईवीएम को। छठे चरण के बाद 30-30-30 परसेंट हो गया। 30 फीसदी मोदी, 30 फीसदी ईवीएम और 30 फीसदी चुनाव आयोग। पीएम ने कहा कि ये विपक्ष अपनी हार के लिए जमीन तैयार कर रहा है।

