Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पिछले पांच साल में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा कि पहले मेरा यही काम रहता था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आकर उन्हें अच्छा लगा। इस दौरान पीएम मोदी ने दावा किया कि पांच साल बाद भी पूर्ण बहुमत की सरकर बनेगी।
दोबारा सरकार बनाने का किया दावा: पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावे के साथ कहा कि पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे करके दोबारा जीतकर आए ये शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है। यह चुनाव सकारात्मक और शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस बार प्रचार नहीं कर रहे थे बल्कि लोगों का धन्यवाद कर रहे थे।
National Hindi News, 17 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
सट्टाखोरों को मोदी की वजह से हुआ नुकसान: पीएम मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 16 मई को पिछली बार (2014 लोकसभा चुनाव) रिजल्ट आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी, 17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी।
प्रचार नहीं धन्यवाद देने आया हूं: पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं चुनाव के लिए निकला और मन बनाकर निकला था और अपने को उसी धार पर रखा। मैंने देशवासियों को कहा था कि 5 साल मुझे देश ने जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं धन्यवाद देने आया हूं। अनेक उतार चढ़ाव आए, लेकिन देश साथ रहा। मेरे लिए चुनाव जनता को धन्यवाद ज्ञापन था।
सरकार बनना तय: पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार बनना जनता ने तय कर लिया है। हमने संकल्प पत्र में देश को आगे ले जाने के लिए कई बातें कही हैं। जितना जल्दी होगा, उतना जल्दी नई सरकार अपना कार्यभार लेगी। एक के बाद एक करके निर्णय हम लेंगे।
विश्व को प्रभावित करना चाहिए: पीएम ने कहा कि मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है।

