Lok Sabha Election 2019: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनके परिवार पर टिप्पणी किए जाने के बाद पीएम पर तंज कसा है। पीएम की टिप्पणी से भड़के शरद ने महाराष्ट्र के जालना में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की न पत्नी है न बच्चे हैं। इसलिए वह परिवार के महत्व को नहीं समझ सकते हैं।
सोमवार को एक रैली में शरद पवार ने कहा, ‘उनके परिवार में कोई नहीं है, तो वह परिवार कैसे चलता है इसके बारे में कैसे जान सकते हैं। कोई कैसे अपने बेटे और पत्नी की देखभाल करता है। यह भी एक कारण है कि वह दूसरों के परिवार में झांकते हैं। मोदी जी दूसरों के परिवार में झांकना ठीक नहीं है।’ पवार ने कहा, ‘मैं भी बहुत कुछ कह सकता हूं लेकिन मैं इतना नीचे नहीं गिरना चाहता हूं।’ एनसीपी प्रमुख ने कहा कि मोदी हर समय मेरे बारे में बात करते रहते हैं इससे उन्हें मुफ्त में प्रचार मिल जाता है।
उन्होंने कहा, ‘लोगों को यह महसूस होता है कि यदि वह उनके (पवार) बारे में बात करेंगे तो जरूर ही उनमें कुछ बात होगी। और जब भी वह बोलते हैं, तो वह कहते हैं, पवार जी अच्छे आदमी हैं लेकिन उनके परिवार में परेशानी है क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल का अभाव है।’
NCP Chief Sharad Pawar: How will he (PM Modi) know how to run a family? That’s why he peeps in others’ homes. I can say more also but I don’t want to stoop to low-level https://t.co/j5mtDMyrfq
— ANI (@ANI) April 17, 2019
पवार ने यह भी कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरा भतीजा बड़ा हो गया है और अपनी जिम्मेदारी खुद संभाल सकता है। मेरी सिर्फ एक बेटी है और उसकी शादी हो चुकी है। मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि मेरे परिवार में जो कुछ भी हो रहा है उससे उन्हें (पीएम मोदी) क्या लेना देना है। लेकिन इसके बाद मुझे अहसास हुआ मेरे पास मेरी पत्नी, बेटी, दामाद, भतीजा है लेकिन उनके पास कोई भी नहीं है।’
पवार की यह टिप्पणी मोदी के उस बयान के एक सप्ताह बाद आई है जिसमें उन्होंने एनसीपी प्रमुख के परिवार की आंतरिक कलह के बारे में टिप्पणी की थी। वर्धा में आयोजित रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा था, ‘एक समय था जब शरद पवार सोचते थे कि वह भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने पहले घोषणा की कि वह चुनाव लड़ेंगे लेकिन अचानक उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा में खुश हैं।
ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह भी जान गए थे कि हवा किस तरफ बह रही है। इसके अलावा एनसीपी प्रमुख के परिवार में भी लड़ाई चल रही है। एनसीपी की स्थापना शरद पवार ने की थी। हालांकि उनका भतीजा धीरे-धीरे पार्टी पर नियंत्रण कर रहा है। यही कारण है कि एनसीपी प्रमुख टिकट का बंटवारा करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।’

