Lok Sabha Election 2019: पैसों के बदले वोट के खिलाफ एक मुहिम चलाते हुए सोमवार (18 मार्च) को आयकर विभाग ने लोगों से अनुरोध किया कि वे चुनाव के दौरान होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में उसे सूचित करें। विभाग का कहना है कि यदि कोई भी चुनाव के दौरान नकद पैसा देकर या कोई और लालच देकर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की बात करे तो उसके खिलाफ कोई भी सूचना की जानकारी उन्हें दी जाए।
आयकर महानिदेशक ने कहा येः आयकर महानिदेशक केके व्यावहरे ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हम विश्वसनीय सूचना या खुफिया जानकारी चाहते हैं। हम लोगों से इसकी अपील करते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस मामले में विभाग कई तरह की कार्रवाई कर सकता है। इसमें 10 करोड़ रुपये से अधिक की बेहिसाबी नकदी को जब्त करने जैसे कदम भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में एक क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है। व्यावहारे ने कहा कि पहले ही करीब 200 से अधिक अधिकारियों को तैनात किया जा चुका है। 31 मार्च के बाद यह संख्या और बढ़ेगी। वित्त वर्ष के अंत का काम पूरा हो जाएगा उसके बाद हमारे पास बड़ी संख्या में कर्मचारी उपलब्ध होंगे।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें शिकायतः आयकर विभाग ने जनता से किसी तरह की सूचना प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-221510 शुरू की है। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि इस नंबर पर सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति की पहचान को उजागर नहीं की जाएगी। पिछले आम चुनाव में इस तरह के हेल्पलाइन नंबर पर 125 कॉल आई थीं, लेकिन उस समय कोई जब्ती नहीं की गई थी।