Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग गुरुवार शाम पूरी हुई। देश के 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों की विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इसी बीच, एक पोलिंग बूथ पर वोटर्स ने दावा किया कि मतदान के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चुनाव चिह्न हाथी का बटन दबाने पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कमल की पर्ची निकल आई।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया। जानकारी के मुताबिक, यह मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर का है। क्लिप में धारा सिंह नाम के शख्स ने बताया कि वह मतदान करने बूथ नंबर दो पहुंचा था। अंदर हाथी का बटन दबाया तो फूल (कमल) की पर्ची निकली। तीसरे ने भी बटन दबाया तो कुछ ऐसा ही हुआ।

सिंह ने इसके बाद वहां मौजूद अधिकारियों से शिकायत की। जांच करने अधिकारियों ने इस पर मशीन में गड़बड़ की बात कबूली। हालांकि, चेकिंग के बाद मशीन दुरुस्त हो गई, पर बदली नहीं गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, घटना के समय छह वोटर्स थे और तब तक लगभग 138 वोट पड़ चुके थे।

वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक राजदीप सरदेसाई ने घटना से जुड़े वीडियो को पोस्ट भी किया। सिटिजन नागरिक दोस्त राजदीप नाम के हैंडल से उन्होंने ट्वीट में लिखा, “बिजनौर में बसपा को वोट देने वाले ने दावा किया कि हर बार हाथी का चुनाव चिह्न दबाने पर कमल खिलकर आ रहा था। हम इस दावे की पड़ताल कर रहे हैं।”

सुनिए और क्या बताया शख्स ने-

यहां स्थानीय लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कारः ओडिशा के कालाहांडी में भेजीपादर गांव के लोगों ने पहले चरण के मतदान का बहिष्कार किया। उन लोगों का आरोप है कि इलाके में अभी भी गांव तक पहुंचने के लिए सही सड़क नहीं है, जबकि वे इस संबंध में साल 2017 से शिकायत कर रहे हैं। सुशील कुमार माझी ने बताया कि हमारे गांव की ओर दो सड़कें आती हैं। एक घने जंगलों से होकर, जबकि दूसरी बेहद खतरनाक है। कम ही लोग उस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। हमने जिला कलेक्टर और डीसीपी से इस बारे में बोला है, पर हालात जस के तस हैं। ऐसे में हमने चुनाव बहिष्कार कर दिया।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019