Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान रविवार (12 मई) को हुआ। इस दौरान उत्तर प्रदेश में कुंडा के निर्दलीय बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी समेत 12 अन्य लोगों को नजरबंद किया गया। बता दें कि नजरबंद किए गए लोगों को सिर्फ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए घर से बाहर जाने की इजाजत है। प्रतापगढ़ में छठे चरण के तहत आज मतदान हो रहा है, ऐसे में राजा भैया के जनसत्ता दल की मौजूदगी के कारण इस सीट पर दिलचस्प मुकाबले के आसार हैं। इस बीच प्रमोद तिवारी और राजा भैया दोनों ने ही खुद को नजरबंद किए जाने को अनुचित बताया है।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

बता दें कि प्रतापगढ़ में छठे चरण के तहत आज मतदान हुआ। यहां कांग्रेस ने रत्ना सिंह, बीजेपी ने संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा-बसपा गठबंधन से अशोक त्रिपाठी और राजा भैया की जनसत्ता दल से उनके भाई अक्षय प्रताप सिंह मैदान में हैं। ऐसे में मतदान से पहले कुंडा से बाहुबली विधायक राजा भैया और कांग्रेस नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी को नजरबंद कर दिया गया। बता दें कि पांचवे चरण में भी राजा भैया को नजरबंद किया गया था।

 

इस बीच विधायक राजा भैया ने कहा है कि उन्हें नजरबंद रखना पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी के किसी भी नेता को नजरबंद नहीं किया गया है। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने भी कहा कि उन्होंने कभी कानून-व्यवस्था में दखल नहीं दिया है, ऐसे में उन्हें नजरबंद रखना भी अनुचित है।