Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ( AAP) भगवंत मान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। एक RTI कार्यकर्ता ने चुनाव आयोग के पास आम आदमी पार्टी के मौजूदा सांसद और संगरूर से पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत में भगवंत मान पर अपनी आमदनी और संपत्ति के बारे में गलत जानकारी का हलफनामा देने का आरोप लगाया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त, मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब और जिला निर्वाचन अधिकार कम उपायुक्त, संगरूर को दी शिकायत में कमल आनंद का कहना है कि मान के 2012, 2017 और 2019 के हलफनामे में बहुत अंतर है।
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार भगवंत मान ने साल 2017 जब सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद से चुनाव लड़ा था, उस समय उन्होंने अपनी वार्षिक आय 9.34 लाख रुपये घोषित की थी। वहीं, 2019 में उन्होंने अपनी वार्षिक आय (2016-17) के दौरान 16.54 लाख रुपये बताई है।
आनंद ने आरोप लगाया कि मान ने अपने हाल के हलफनामे में बीरकलां गांव में 18 मरले से अधिक की खुद की अर्जित संपत्ति बताई है लेकिन साल 2014 में उन्होंने बीर कला गांव में सिर्फ 5 कनाल जमीन की खरीद दिखाई थी। आनंद ने कहा है कि जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 के सेक्शन 125 ए के तहत और आईपीसी के सेक्शन 177 के तहत गलत जानकारी देने और जानबूझ कर आमदनी और संपत्ति की जानकारी छुपाने के लिए मान के खिलाफ जांच के आदेश दिए जाने चाहिए।
वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने इन आरोपों को आधारहीन बताया। मान ने कहा, ‘यदि संबंधित प्रशासन उन्हें नोटिस देता है तो वे इस बारे में जवाब दाखिल कर देंगे।’ इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकार कम उपायुक्त घनश्याम थोरी ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगे।
इससे पहले मान ने अपने हलफनामे में कुल 1.64 करोड़ रुपये की संपत्ति की घोषणा की थी। उन्होंने 38.27 लाख रुपये की चल और 1.26 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति दर्शाई थी। हलफनामे के मुताबिक उनके पास 25 हजार रुपये कैश हैं। मान के पास दो वाहन हैं जिनकी कीमत 11.87 लाख रुपये और 8.50 लाख रुपये है। संगरूर में आप के भगवंत मान का मुकाबला कांग्रेस के केवल ढिल्लो से हैं। वहीं शिरोमणि अकाली दल ने यहां से परमिंदर ढींडसा को चुनाव मैदान में उतारा है।

