Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस को डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय को नाबालिग से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार करने का निर्देश देते हुए चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा गया है। इसके बाद आयोग ने पुलिस को निर्देश दिया कि आरोपी को तत्काल प्रभाव से पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाए। बता दें कि इस सीट पर सातवें चरण के तहत 19 मई को मतदान होगा, जहां बीजेपी उम्मीदवार का मुकाबला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे णमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी से है।

RATE YOUR MP: कैसा है आपके क्षेत्र का सांसद, यहां दीजिए रेटिंग 

क्या है मामला: बता दें कि नाबालिग से कथित छेड़छाड़ की घटना 26 अप्रैल को हुई थी, जब नाबालिग बीजेपी उम्मीदवार नीलांजन रॉय से मिलने गई थी। लड़की के परिवार ने फाल्ता पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई लेकिन POCSO एक्ट के तहत मामला शुरू करने के बावजूद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। अब नाबालिग के पिता ने चुनाव आयोग से संपर्क किया है।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग का बयान: आयोग की अध्यक्ष अनन्या चटर्जी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, हमें शिकायत मिली है। पीड़िता नाबालिग है। उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। हालांकि मामला दर्ज किये जाने और पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत दर्ज किये जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। हमने पुलिस से आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने को कहा है।

बीजेपी का बयान: दक्षिण 24 परगना (पश्चिम) के बीजेपी जिलाध्यक्ष अविजित दास ने कहा, ‘क्या आप मानते हैं कि कोई चुनावी उम्मीदवार ऐसा करेगा? यह सब टीएमसी की साजिश है। उन्हें पता है कि वे हार जाएंगे। वे हमारे खिलाफ प्रशासन और पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने मेरे और अन्य नेताओं के खिलाफ कई मामले थोपे हैं। ”