Lok Sabha Election 2019: उत्तर प्रदेश में रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार और नेता आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कांग्रेसी नेता फैजल खान लाला की शिकायत पर उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया है। लाला का आरोप है कि खां ने जिले के चार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था, जिसमें उन्होंने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कांग्रेसी नेता की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार (दो अप्रैल, 2019) को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 505 (1) (ब) व 505 (2) और 1951 के रीप्रेजेंटेशन ऑफ पीपल्स एक्ट की धारा 125 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

29 मार्च की एफआईआर के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि खान ने अपने पार्टी दफ्तर में जिला अधिकारी, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, एडिश्नल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और जिला मजिस्ट्रेट के खिलाफ भड़काऊ और अपमानजनक भाषण दिया था।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो खां के खिलाफ हालिया कार्रवाई चुनाव में मतदाताओं के बीच उनकी छवि पर असर डाल सकती है। जिन वोटरों को वह साधने के चक्कर में हैं, वे छिटक सकते हैं।

इसी बीच, खां ने मंगलवार को नामांकन का पर्चा भरा था। पार्टी ने उन्हें रामपुर से टिकट दिया है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभिनय से राजनीति में आईं जया प्रदा को चुनावी मैदान में उतारा है। चूंकि, ये दोनों ही पुराने प्रतिद्वंदी रहे हैं और एक समय पर सपा का हिस्सा रहे, लिहाजा इस बार के चुनाव में रामपुर की चुनावी टक्कर बेहद दिलचस्प मानी जा रही है।

कहा जा रहा है कि लाला ने खां के एक बयान की वीडियो क्लिप भी अधिकारियों को सौंपी। वह उसमें लोगों को अधिकारियों के खिलाफ भड़का रहे थे। कह रहे थे कि चारों अधिकारियों को क्षेत्र का माहौल बिगाड़ने के लिए भेजा गया। यहां तक कि आजम ने यह भी कहा था- ये अधिकारी रामपुर को खून से नहलाना चाहते हैं।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019