Lok Sabha Election 2019 को लेकर सियासी जंग में अब सांड कूद आए हैं। सपा-बसपा-आरएलडी गठबंधन की एक रैली से पहले हेलीपैड पर सांड घुसने के चलते मायावती और अखिलेश को 30 मिनट तक रूकना पड़ा। इसके बाद यह मुद्दा सियासी बयानबाजी में तब्दील हुआ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इसे बीजेपी की साजिश बताते हुए कहा, ‘उन्होंने अपने आवारा पशु छोड़ दिए।’ वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर सरकार पर चुटकी ली। इस पर योगी आदित्यनाथ ने भी पलटवार किया।
अखिलेश के ट्वीट पर योगी का पलटवारः योगी ने एक जनसभा में कहा, ‘कन्नौज की गठबंधन रैली में घुस आए नंदी बाबा को पता चला कि रैली कसाइयों और बूचड़खानों को संरक्षण देने वालों की हो रही है तो उन्होंने रौद्र रूप दिखाया।’ योगी के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी तेजी से लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
अखिलेश ने किया था ये ट्वीटः कन्नौज में डिंपल यादव के लिए जनसभा से पहले सांड के चलते बाधित हुए कार्यक्रम पर ट्वीट करते हुए अखिलेश ने कहा, ’21 महीनों में हमने एक्सप्रेस-वे बनाया था, लेकिन पिछले दो सालों में जनता पांच करोड़ आवारा पशुओं से परेशान हो गई है। सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में सांड घुसने से नहीं रोक पा रही है तो गरीब किसानों का क्या हो रहा होगा?’
National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश के लोकसभा सीटों की जानकारी के लिए क्लिक करें
सांडों को पकड़ने का चल रहा अभियानः गौरतलब है कि सांडों के कहर के चलते अब उत्तर प्रदेश में प्रशासन मुस्तैद हो रहा है। सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश की जनसभाओं में सांडों के कहर के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी प्रमुख सियासी दिग्गजों की रैलियों से पहले सांडों को पकड़ने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं।
