2019 लोकसभा चुनाव में दबंगई और राजनीतिक हिंसा के कई मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला बिहार के गोपालगंज का है। यहां के एक स्थानीय बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि आरजेडी नेता गोरखनाथ यादव ने अपने समर्थकों के साथ उनके घर पहुंचकर बवाल काटा और जान से मारने की धमकी दी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोपालगंज के सिद्धबलिया थाना क्षेत्र के सुपौली कुंड गांव में स्थानीय बीजेपी नेता के घर पहुंचकर आरजेडी के दबंग नेता गोरखनाथ यादव और उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया। आरोप है कि गोरखनाथ यादव के और उनके समर्थकों ने बीजेपी नेता से मारपीट की और वहां मौजूद लोगों से हथियारों के दम पर जबरन ‘आरजेडी जिंदाबाद’ तथा ‘लालू-तेजस्वी जिंदाबाद’ के नारे लगवाए।
बताया जा रहा है कि स्थानीय बीजेपी नेता के घर पर अष्टयाम का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान गोरखनाथ यादव अपने लाव-लश्कर के साथ वहां पहुंचे और बवाल काटना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां पर कलाकारों को भी धमकाया गया और उनसे आरजेडी के पक्ष में नारे लगवाने के बाद आरजेडी के लिए जबरन वोट अपील भी करवाई गई। गौरतलब है कि गोरखनाथ यादव पर हत्या, अपहरण और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले लंबित हैं।
इस संबंध में स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन्हें पीड़ित पक्ष द्वारा शिकायत मिली है। पीड़ित के मुताबिक गोरखनाथ ने धमकी दी है कि अगर आरजेडी को वोट नहीं मिला तो वह जान से मार देगा। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।