Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में दो दिन बचे हैं लेकिन पंजाब कांग्रेस की कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पंजाब में सिद्धू की पत्नी को टिकट नहीं दिए जाने के मामले में एक के बाद एक बयान आ रहे हैं।

बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू की पत्नी के उस दावे को खारिज किया था जिसमें कहा गया था कि सीएम और पंजाब प्रभारी आशा कुमारी ने उन्हें अमृतसर से टिकट नहीं मिलने दिया था। हालांकि, कैप्टन ने परोक्ष रूप से यह भी जताया था कि नवजोत कौर उपयुक्त उम्मीदवार नहीं थीं।

अब नवजोत कौर के पति और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिद्धू अपने पत्नी के समर्थन में आ गए हैं। सिद्धू ने कहा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के टिकट संबंधी दावे को पूरी तरह से बकवास बताए जाने के बाद सीएम की बात को खारिज किया है। सिद्धू ने कहा, ‘मेरी घरवाली में इतना दम है और इतनी नैतिकता है कि वो कभी झूठ नहीं बोलेगी।’ वहीं, शुक्रवार को एक बार सिद्धू की पत्नी ने अपनी बात दोहराई।

सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा, ‘मैंने अमृतसर को छोड़कर किसी अन्य सीट से टिकट के बारे में बात ही नहीं की थी। सीएम और आशा कुमारी ने मुझे अमृतसर से टिकट देने से इनकार करते हुआ कहा था कि दशहरे वाली घटना से मेरी छवि को नुकसान हुआ है।’

नवजोत कौर ने कहा, ‘अमृतसर मेरी होम सीट है। यह कहना बिल्कुल भी उचित नहीं है कि मैं बठिंडा से चुनाव लड़ू जहां मुझे कोई जानता भी नहीं है।’ इससे पहले कैप्टन अमरिंदर से कहा था कि पार्टी ने सिद्धू की पत्नी को अमृतसर और बठिंडा से चुनाव लड़ने की पेशकश की थी लेकिन खुद उन्होंने ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू की पत्नी चंडीगढ़ से चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन यह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं था। सीएम का कहना था कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री है और चंडीगढ़ उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019