Lok Sabha Bypoll Results 2018: चार लोकसभा सीटों और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव के नतीजे 31 मई (गुरुवार) को घोषित किए जाएंगे। बीते सोमवार (28 मई) को इन सीटों पर मतदान हुआ था। जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव हुआ, उनमें राजनीतिक तौर पर संवेदनशील माने जाने वाली यूपी की कैराना सीट भी शामिल है। महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर के अलावा नागालैंड की एक संसदीय सीट पर भी उप चुनाव हुए थे।

कैराना उप चुनाव में राज्य की सत्ताधारी बीजेपी को एकजुट विपक्ष से चुनौती मिली है। यह सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन की वजह से खाली हो गई थी। उनकी बेटी मृगांका सिंह उप चुनाव में पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं। उनका मुकाबला राष्ट्रीय लोकदल की तबस्सुम हसन से है, जिन्हें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा, तीनों का ही समर्थन हासिल है।

महाराष्ट्र के पालघर और भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की बात करें तो यहां महाराष्ट्र की चारों प्रमुख पार्टियों बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने प्रत्याशी खड़े किए हैं। चुनाव आयोग ने कैराना, भंडारा गोंदिया और नगालैंड की लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतों के मद्देनजर कुछ मतदान केंद्रों पर दोबारा से वोटिंग कराने का फैसला लिया।

जिन 10 विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान हुए, उनमें महाराष्ट्र का पालस कड़ेगांव, यूपी का नूरपुर, बिहार का जोकिहाट, झारखंड का गोमिया और सिल्ली, केरल का चेंगनुर, मेघालय का अमपती, पंजाब का शाहकोट, उत्तराखंड का थराली और पश्चिम बंगाल का महेशताला शामिल है।