Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति आजाद इस चिलचिलाती गर्मी में चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वह झारखंड की धनबाद सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति अपने प्रचार के दौरान इस बात का जिक्र करना नहीं भूलते कि वह ‘1983 की विश्व विजेता टीम के हिस्सा’ और ‘वर्ल्ड कप भारत लाने वाले पहले झारखंडी’ थे। वह यह भी कहते हैं कि लोगों को न्यूनतम आय सुनिश्चित कराने वाली कांग्रेस की न्याय योजना का लाभ उठाकर उनके क्षेत्रवासी ‘माछ-भात’ का आनंद उठा सकेंगे। हालांकि, प्रचार के दौरान कीर्ति आजाद को एक अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। यहां एक स्थानीय बाशिंदे ने कीर्ति के पीएम नरेंद्र मोदी और स्थानीय सांसद की आलोचना करने का विरोध किया।
प्रचार के दौरान कीर्ति क्षेत्र के सब्रा मार्केट इलाके में पहुंचा। यहां संबोधित करते हुए कीर्ति ने कहा, ‘आपका आशीर्वाद मिलेगा न? हमारा नंबर 1 है (सीरियल नंबर) और उस पर वोट दीजिए, दो नंबर आदमी को मत दीजिए।’ इसके बाद वह शाम साढ़े पांच बजे चास ब्लॉक के पोंड्रू गांव पहुंचे। यहां भी कीर्ति ने 1983 वर्ल्ड कप, माछ-भात, मोदी के 15 लाख के वादे का जिक्र किया अपने खिलाफ उतरे बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह पर हमले जारी रखे। हालांकि, एक स्थानीय शख्स ने कीर्ति की बात को काटते हुए कहा, ‘मोदी जी किए हैं हम लोगों के लिए, बहुत कुछ किए हैं, और हमारे लोकल एमपी आते हैं यहां पर। आप कैसे बोल रहे हैं?’ इस पर आजाद ने कहा कि उन्होंने गांव में कोई विकास नहीं देखा और वो शख्स बिना तर्क के बहस कर रहा है। हालांकि, इस हो-हल्ले के बीच आजाद ने अपना भाषण जल्दी निपटाया और दूसरी जगह प्रचार करने के लिए रवाना हो गए।
इससे पहले, क्षेत्रवासियों को माछ-भात के लुभावने सपने दिखाते हुए कीर्ति ने कहा, ‘कांग्रेस की सरकार आपको न्यूनतम आय योजना में आपको 72000 सालाना देगी। आप दाल, भात, तरकारी खा सकेंगे और थोड़ा सा माछ भात भी। हमको खिलाएंगे न। हम रोहू, कातला, पोटिया और जंगली मछली भी खाते हैं। और हमको झाल खाना पसंद है, खिलाएंगे न?’