ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ हो रहे हैं। इस बीच खुर्दा में वोटिंग के दौरान बीजेपी प्रत्याशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुर्दा से बीजेपी उम्मीदवार पर आरोप है कि उन्होंने वोटिंग के दौरान EVM मशीन से तोड़फोड़ की है।

दरअसल खुर्दा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी वोट देने के लिए बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र के बोलागाड़ ब्लॉक के कौंरीपटना के बूथ 114 पर वोट देने गए थे। इसी दौरान EVM में कुछ खराबी आ गई थी। जिसके वजह से उनको काफी देर तर लाइन में इंतजार करना पड़ा था।

ओडिशा की चिल्का से बीजेपी विधायक और खुर्दा विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार प्रशांत जगदेव अपनी पत्नी के साथ वोट देने गए थे। इसी दौरान बूथ की EVM मशीन में खराबी आ गई थी। जिसके वजह से उनको काफी देर तर इंतजार करना पड़ा था।

सीसीटीवी फुटेज की करें जांच

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक प्रशांत जगदेव की वोटिंग के दौरान बूथ पर मौजूद पीठासीन अधिकारी के साथ बहस हो गई। इसी दौरान कथित तौर पर प्रशांत ने मेज पर रखी EVM को खींच दिया। जिसके वजह से EVM टूट गया। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारी ने प्रशांत पर मतदान प्रक्रिया में बाधा डालने और मतदान कर्मियों से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगया। पीठासीन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया है कि वो सीसीटीवी फुटेज की जांच करें।

कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को न्यायिक हिरासत में भेजा

इस मामले पर पुलिस अधिक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है। प्रशांत पर लोक प्रति IPC की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। कोर्ट ने प्रशांत जगदेव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और वह फिलहाल खुर्दा जेल में बंद है।