देश में पांच राज्यों के लिए हो रहे चुनाव में आज सबसे बड़ा दिन रहा। तमिलनाडु की सभी 234 सीटों, केरल की सभी 140 और पुदुचेरी की सभी 30 सीटों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। केरल में 70.04 फीसदी मतदान हुआ। वहीं पुडुचेरी में 78.13 और तमिलनाडु में 65.11 फीसदी वोटिंग हुई। इसके अलावा मल्लपुरम और कन्याकुमारी की लोकसभा सीटों पर भी आज ही वोटिंग हुई। केरल में कुल दो करोड़ 74 लाख मतदाताओं ने नई सरकार के लिए वोट डाले। जबकि तमिलनाडु में 6.28 करोड़ मतदाताओं ने नई सरकार के लिए अपनी मूहर लगाई।
पुदुचेरी में इस समय राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे पहले यहां कांग्रेस की सरकार थी। इस बार राज्य में यूपीए और एनडीए के बीच टक्कर है। यहां एनडीए में अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस 16, बीजेपी 9 और अन्नाद्रमुक चार सीटों पर मैदान में है। कांग्रेस 14 द्रमुक 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
केरल में कुल दो करोड़ 74 लाख मतदाताओं ने नई सरकार के लिए वोट डाले। जबकि तमिलनाडु में 6.28 करोड़ मतदाताओं ने नई सरकार के लिए अपनी मूहर लगाई।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिये कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। राज्य में सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के कई शीर्ष नेताओं ने मंगलवार को मतदान किया जिसमें अन्नाद्रमुक के के पलानीस्वामी, ओ पनीरसेल्वम, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन शामिल हैं।
केरल में विधानसभा चुनाव के लिये मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला और मंगलवार को कोविड महामारी के बीच जारी मतदान के दौरान शाम साढ़े चार बजे तक करीब 66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया ।
पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गयी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुडुचेरी में 66.36 प्रतिशत जबकि कराइकल क्षेत्र में 64.86 प्रतिशत, महे में 56.53 फीसदी एवं यनाम क्षेत्र में 71.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के दौरान एआईएडीएमके के बाबू मुरुगेशन ने डीएमके के नेता उधयनिधि स्टालिन के खिलाफ आज वोट डालने के दौरान पार्टी के लोगो वाली शर्ट पहनने की शिकायत दर्ज कराई।
कन्नूर में पय्यानूर क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी मोहम्मद अशरफ कलाथिल उस समय घायल हो गए जब कथित रूप से माकपा कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कलाथिल ने एक ऐसे व्यक्ति को रोका था जो अपने राशन कार्ड के साथ मतदान करने के लिए आया था।
प्रसिद्ध अभिनेता विजय साइकिल पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस पर ये अटकलें लगने लगीं कि ईंधन की बढती कीमतों के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन करते हुए वह साइकिल से मतदान केंद्र पर पहुंचे लेकिन उनके प्रचार अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्र पर कार पार्किंग की समस्या के कारण ऐसा किया गया क्योंकि मतदान केंद्र एक कम चौड़ी सड़क पर स्थित है।
केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने तिरुवनंतपुरम के उललोर में कोट्टारम बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए दोपहर एक बजे तक 33.79 प्रतिशत मतदान हुए हैं। वहीं केरल में 41.70 प्रतिशत और पुदुचेरी में 53.76 प्रतिशत मतदान हुए हैं।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान में दोपहर 12 बजे तक 22.9 प्रतिशत मतदान की खबर है। वहीं केरल में 31.62% और पुदुचेरी में 35.71% मतदान हुए हैं।
देश के पूर्व रक्षा मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने केरल में वोट डाला।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी एडापदी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
तमिल फिल्म अभिनेता चंद्रमौली और अंजना रंगन ने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में अपने मतदान का प्रयोग किया।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है।
केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सुबह 9 बजे तक मतदान की रफ्तार धीमी रही है। दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी की उम्मीद है। अबतक केरल में 3.21 प्रतिशत, तमिलनाडु में 0.24 प्रतिशत और पुदुचेरी में 0.38 प्रतिशत वोट डाले गए हैं।
तमिलनाडु: डीएमके के अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने चेन्नई के एसआईटी कॉलेज में किया मतदान।
एलडीएफ का एक सपोर्टर वोट डालने पहुंचा। कन्नूर के इसी बूथ पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी अपना वोट डाला है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, उन राज्यों की भाषा में ट्वीट किए। प्रधानमंत्री ने लिखा, असम, केरल, पुदुचेरी, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में वोटिंग हो रही है। मेरी विनती है कि बड़ी संख्या में लोग वोटिंग करें। खासकर युवाओं को पीछे नहीं रहना है।
अपना वोट डालने के बाद ई श्रीधरन ने कहा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि पलक्कड़ सीट से मेरी विजय होगी। भाजपा में मेरे आने से इसकी छवि में बदलाव हो गया है। एमएनएम चीफ कमल हासन ने अपनी बेटी श्रुति हासन और अक्षरा हासन के साथ वोट डाला। इसके अलावा ऐक्टर रजनीकांत भी वोड डालने स्टेला मैरिस के बूथ पर पहुंचे।
मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने सुबह- सुबह अपना वोट डाला। वह पलक्कड़ से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उनकी उम्र 88 साल है। इससे पहले ई श्रीधरन मिजोरम के राज्यपाल थे।