कर्नाटक चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं। चुनाव को लेकर दोनों कांग्रेस और बीजेपी के अपने दावे हैं, जीत की बात लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत मोदी की हार होने वाली है। जयराम रमेश ने ये दावा भी कर दिया कि राज्य में कांग्रेस ने जो पांच गारंटी दी हैं, उस वजह से काफी पहले ही उनकी जीत सुनिश्चित हो गई थी।
जयराम रमेश का पीएम मोदी पर तंज
जयराम रमेश ने कहा कि हमने कर्नाटक की जनता को जो पांच गारंटी दी थीं, तब हमारी जीत पक्की हो गई थी। अब जो कांग्रेस की राज्य में जीत होने वाली है, ये पीएम मोदी की भी हार होगी। बीजेपी की तरफ से कर्नाटक में सिर्फ पीएम मोदी ने ही प्रचार किया है। ऐसे में हार भी उन्हीं की मानी जाएगी। अब जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक चुनाव में पीएम मोदी ने 26 रैलियां की हैं, इसके अलावा कई बड़े रोड शो भी किए। उनकी तरफ से ही सबसे पहले बजरंग दल को बजरंग बलि से जोड़ने वाला दांव भी चला गया था।
एग्जिट पोल के क्या नतीजे?
अभी के लिए कांग्रेस इतनी उत्साहित एग्जिट पोल की वजह से दिखाई दे रही है। 10 एग्जिट पोल में पांच में हंग एसेंबली जरूर दिखाई गई है,लेकिन कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी बनता बताया गया है। इसी तरह दो एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत भी दिया गया है। अब असल नतीजे तो कल आने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस अभी से अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रही है।
कांग्रेस की रणनीति को लेकर भी जयराम रमेश ने विस्तार से बताया है। उन्होंने कहा कि हमारे मन में ये बात साफ थी कि ये राज्य का चुनाव है, पीएम का नहीं, ऐसे में हमने लोकल फॉर वोकल का मंत्र अपनाया और सिर्फ स्थानीय मुद्दों पर फोकस किया।
कर्नाटक चुनाव की हर जानकारी
कर्नाटक चुनाव की बात करें तो कल नतीजे आने वाले हैं, 224 विधानसभा सीटों वाले राज्य में 113 पर बहुमत है। यानी कि सभी पार्टियां इस आंकड़े तक पहुंचना चाहती हैं। एग्जिट पोल तो बता रहा है कि हंग एसेंबली की संभावना ज्यादा है, उस स्थिति में एक बार फिर जेडीएस की भूमिका बड़ी रह सकती है।
