ok Sabha Election 2024 Date, Candidate Name: राजस्थान की झुंझुनू लोकसभा 19 अप्रैल को होगा मतदान होगा। 2019 के लोकसभा चुनाव में झुंझुनू लोकसभा में 1937882 मतदाता थे। जिनमें कुल मान्य वोटों की संख्या 1198927 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार ने इस चुनाव में जीत हासिल की थी और सांसद बने थे। उन्हें कुल 738163 वोट मिले थे। कांग्रेस के उम्मीदवार श्रवण कुमार कुल 435616 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे।

कौन है उम्मीदवार?

कांग्रेस ने झुंझुनू लोकसभा से बृजेंद्र ओला को उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने फिलहाल उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। बृजेंद्र ओला चार बार से लगातार झुंझुनू के विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी के हिस्से में जीत लाकर देंगे। उनके पिता शीशराम ओला झुंझुनू लोकसभा से सांसद भी रह चुके हैं।

दौसा लोकसभा सीट
1. Partyप्रत्याशी का नाम
बीजेपीअभी घोषणा नहीं हुई है
कांग्रेसबृजेंद्र ओला
अन्यअभी घोषणा नहीं हुई है

लोकसभा चुनाव- 2014 में यहां कुल 1697470 मतदाता थे। कुल मान्य वोटों की संख्या 1006465 थी। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार संतोष अहलावत जीते थे और सांसद बने थे। उन्हें कुल 488182 वोट मिले थे। वहीं कांग्रेस की उम्मीदवार राज बाला ओला कुल 254347 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं थीं।

क्या है जातिगत समीकरण?

झुंझुनू लोकसभा में अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 323,282 है। यहां एसटी मतदाता लगभग 34,637 हैं। मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 267,180 हैं। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 1,447,070 है और शहरी मतदाता लगभग 477,225 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 24.8% हैं। झुंझुनू लोकसभा को जाट बहुल लोकसभा माना जाता है। वहीं यहां मुस्लिम वोटों की भी तादाद काफी है।