Haryana Election Exit Poll Results 2019 LIVE Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। राज्य में एक बार फिर बीजेपी की वापसी के स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं। एनडीटीवी के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 66, कांग्रेस को 14 और इनेलो को 2 सीटें मिलने का अनुमान है। अंतिम फैसला 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के साथ ही होगा।
बता दें कि कुछ ही देर में तमाम टीवी चैनल्स और सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने लगेंगे। हरियाणा में 1.83 करोड़ मतदाताओं ने 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल्स बीजेपी के पक्ष में थे।
परिवार में फूट के साथ मैदान में उतरे चौटाला परिवार को एक भी सीट नहीं मिलने की आशंका जताई जा रही है।
एनडीटीवी के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 66, कांग्रेस को 14 और इनेलो को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
हरियाणा में भी बीजेपी की जीत के आसार जताए जा रहे हैं।
हरियाणा में इस बार बीजेपी और कांग्रेस ही मुख्य मुकाबले में मानी जा रही है। हालांकि यहां दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोक दल जैसी पार्टियां भी खूब जोर लगा रही है।
हरियाणा के कैथल में वोटिंग के बीच पत्थरबाजी की खबरें सामने आई है। हालांकि इस मामले में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं मिली है।
हरियाणा की सभी 90 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। राज्य में 5 बजे तक औसत 60.34 फीसदी वोटिंग की रिपोर्ट सामने आई है।
कुछ ही देर में तमाम टीवी चैनल्स और सर्वे एजेंसियां एग्जिट पोल के नतीजे जारी करने लगेंगे। हरियाणा में 1.83 करोड़ मतदाताओं ने 90 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया है। खट्टर के नेतृत्व में बीजेपी ने 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, जबकि कांग्रेस राज्य में वापसी करने की उम्मीद कर रही है। गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के ओपिनियन पोल्स बीजेपी के पक्ष में थे।
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। हालांकि, राज्य के नूंह जिले में छिटपुट हिंसक घटनाएं हुईं, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से काबू कर लिया गया। बीजेपी को उम्मीद है कि प्रदेश की जनता खट्टर सरकार पर विश्वास जताते हुए उन्हें दूसरे कार्यकाल का मौका देगी। वहीं, कांग्रेस, आईएनएलडी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की कोशिश कर रही हैं। इनके अलावा नवगठित पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के हौसले किसी से कम नहीं हैं। हालांकि, इसका फैसला 24 अक्टूबर को वोटों की गिनती के साथ ही होगा।