गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग से पूरे राज्य में ‘मटका’ जुए पर धरपकड़ की कार्रवाई करने के लिए कहा है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में धन के दुरच्च्पयोग और बाहुबल के प्रयोग को रोका जा सके। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कुणाल ने सोमवार (9 जनवरी) को कहा, ‘दोनों जिलों की पुलिस से कहा गया है कि अपने क्षेत्र में मटका जुआ पर रोक लगाएं और ऐसे लोगों पर मामले दर्ज करें। यह चुनावों के दौरान पैसे बांटने के लिए मटका के इस्तेमाल पर रोक लगाने के कदम का हिस्सा है।’
जिला पुलिस ने मटका जुआरियों की पहचान शुरू कर दी है और शनिवार तक 26 मामले दर्ज किये जा चुके हैं। आज (सोमवार, 9 जनवरी) भी कई जगह छापे मारे जा रहे हैं। कुणाल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं। सीईओ ने कहा, ‘धन बल और बाहुबल पर रोकथाम की जा रही है। मटका इसका एक माध्यम बन गया है।’ गोवा की 40 विधानसभा सीटों के लिए चार फरवरी को चुनाव होंगे।

