2019 लोकसभा चुनावों के साथ ही जारी है नेताओं के तीखे बयानों का। ऐसे में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ पर वार किया है। शिवराज ने परिवारवाद के मुद्दे पर निशाना साधते हुए कहा- छिंदवाड़ा में कोई दूसरा नाथ नहीं मिला ?
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान: शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा- ‘कांग्रेस ने नकुलनाथ को आगे बढ़ाने के लिए छिंदवाड़ा से किसी स्थानीय उम्मीदवार को नहीं उतारा।’ उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको छिंदवाड़ा में कोई उम्मीदवार नहीं मिला, 80 के दशक से यहां पर कमलनाथ बैठे थे। लोगों ने सोचा कि वह राज्य विधानसभा पहुंच गए, अब दूसरों को भी मौका मिलेगा, लेकिन अब ‘बडे नाथ’ ने ‘छोटे नाथ’ को अपनी जगह ला कर खड़ा कर दिया है।’
National Hindi News 28 April 2019: दिनभर की सभी अहम खबरों के लिए क्लिक करें
झूठ बोल रहे हैं राहुल बाबा: बता दें कि हाल ही में शिवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा था- ‘राहुल बाबा देश में झूठ बोलते फिर रहे हैं कि मध्यप्रदेश में कर्ज़ माफ़ कर दिया लेकिन उनके मुख्यमंत्री ही किसानों को मैसेज भेज रहे हैं कि भैया आचार संहिता लग गई है, बाद में देखेंगे! अभी एक और झूठ बोल रहे हैं कि लोकसभा में जिता दो तो सबके खाते में पैसे डालेंगे।’
पीएम भी कर चुके हैं वंशवाद को लेकर हमला: गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी भी वंशवाद को लेकर कमलनाथ पर वार कर चुके हैं। सीएम ने जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस के मुख्यमंत्री अपनी संतानों का करियर बनाने में लगे हैं। कांग्रेस की रणनीति रही है कि लोगों को विकास के लिए तरसाया जाए। कांग्रेस के लोगों को केवल अपने ही परिवार और वंश की चिंता होती है।
