जम्मू-कश्मीर के पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने राजनीतिक पार्टी लॉन्च करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पार्टी के नाम के लिए चुनाव आयोग में अर्जी दे दी है। न्यूज चैनल एनडीटीवी के कार्यक्रम में 35 वर्षीय पूर्व आईएएस अधिकारी फैसल ने कहा, “मैं चुनाव में भाग लेना चाहता हूं। हम किसी राजनीतिक दल में शामिल होने नहीं जा रहे हैं। हम अपनी खुद की पार्टी शुरू करने जा रहे हैं।” पार्टी का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “नाम के लिए चुनाव आयोग की मंजूरी की आवश्यकता होती है। मैंने अपना प्रस्ताव वहां जमा करवा दिया है। इसलिए मुझे नाम की घोषणा करने के लिए कुछ और वक्त चाहिए।”

बता दें कि शाह फैसल सिविल सर्विसेज की परीक्षा में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी थे। वे वर्ष 2010 के आईएएस टॉपर हैं। उन्होंने बीते 9 जनवरी को नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। फैसल पहले डॉक्टर थे। डॉक्टरी की पढ़ाई के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज की तैयारी की और परीक्षा में टॉप किया। जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक पद संभालने के बाद उन्होंने अब राजनीति में आने का फैसला लिया है।

अपनी ट्वीट की वजह से भी रहे सुर्खियों में: शाह फैसल अपने एक ट्वीट की वजह से भी सुर्खियों में रहे थे। उन्होंने एक ट्वीट कर लिख था- ‘पितृसत्ता + जनसंख्या + निरक्षरता + शराब + पोर्न + टेक्नालॉजी + अराजकता = रैपिस्तान!’ इस ट्वीट के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई थी। उनके खिलाफ नोटिस तक जारी कर दिया गया था।

इस्तीफे के बाद की थी सरकार की आलोचना: इस्तीफे के बाद फैसल ने केंद्र सरकार की अप्रत्यक्ष रूप से आलोचना करते हुए कहा था कि सीबीआई, आरबीआई और एनआईए जैसे सरकारी संस्थाओं को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इससे देश की संवैधानिक इमारत को खतरा है। इसे रोकना होगा। इस देश में किसी की आवाज को लंबे समय तक दबाया नहीं जा सकता है। यदि हमें सच्चे लोकतंत्र में रहना है तो इसे रोकना होगा।