चुनाव आयोग ने पांच राज्‍यों- उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, उत्‍तराखंड, गोवा और मणिपुर के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर‍ दिया है। मीडिया से बातचीत में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त नसीम जैदी ने पहली बार किए जा रहे कुछ प्रयोगों के बारे में जानकारी दी। इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता होंगे। देश में पहली बार बैलट पेपर पर उम्‍मीदवारों की तस्‍वीरें होंगी ताकि वोटर को अपना उम्‍मीदवार चुनने में कोई दिक्‍कत न हो। इसके इलावा पहली बार वोटर स्लिप रंगों में आएगी। हर परिवार में रंगीन वोटर गाइड्स बांटी जाएंगी जिसमें चुनाव प्रक्रिया का ब्‍योरा होगा। कुछ इलाकों में महिलाओं के लिए अलग पोलिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे, जहां पर सिर्फ महिलाएं ही वोटिंग कराएंगी। पांच राज्‍यों की 690 विधानसभा सीटों के लिए 1,85,000 पोलिंग स्‍टेशन बनाए जाएंगे। हर पोलिंग स्‍टेशन पर दिव्‍यांगों की मदद के लिए खास वोटर असिस्‍टेंट बूथ बनाए जाएंगे।

चुनाव आयुक्‍त के अनुसार, हर पोलिंग स्‍टेशन पर वोटिंग प्रक्रिया के 4 पोस्‍टर्स लगाए जाएंगे, जिसमें ‘क्‍या करें और क्‍या न करें’ की जानकारी दी जाएगी। चुनावों में काले धन पर रोक लगाने के लिए भी आयोग ने कुछ कदम उठाए हैं। मसलन हर उम्‍मीदवार को एक बैंक खाता खोलना होगा और 20,000 रुपए से ऊपर के किसी भी खर्च के लिए इसी खाते से चेक काटना होगा। उम्‍मीदवारों को नामांकन पेपर्स पर अपने फोटो भी चिपकानी होगी, साथ ही यह भी बताना होगा कि वह भारत का नागरिक है।

उम्‍मीदवारों द्वारा वोटरों की सहायता के लिए लगाए जाने कियॉस्‍क का खर्च उसके चुनावी खर्च में जुड़ेगा। ध्‍वनि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए रात 10 बजे के बाद लाउडस्‍पीकर के प्रयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस संबंध में पुलिस और चुनाव अधिकारियों को कार्रवाई के अध‍िकार दिए गए हैं।