Assembly Election 2022: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती दो फरवरी को आगरा में एक जनसभा कर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करेंगी। पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा कि बसपा अध्यक्ष दो फरवरी को आगरा में कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए एक जनसभा को संबोधित करेंगी।
मिश्रा ने ट्विटर पर लिखा, ”अवगत कराना हैं कि दो फरवरी को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आगरा में कोविड नियमों का पालन करते हुए जनसभा को संबोधित करेंगी । जनसभा का समय एवं स्थान तथा आगामी जनसभाओं की सूचना मीडिया बंधुओं को शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी ।” उल्लेखनीय है कि चुनाव के दौरान जनता के बीच बसपा सुप्रीमो की लगभग अनुपस्थिति पर भी उनके राजनीतिक विरोधियों द्वारा सवाल उठाए जा रहे थे।
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बड़े नेताओं में से एक आरपीएन सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया है। पार्टी में शामिल होने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके लिए एक नई शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं।’’ वह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे।
यूपी में कई बाहुबलियों के नामांकन रद्द हो गए हैं। पूर्व विधायक और बाहुबली नेता गुड्डू पंडित का भी नामांकन खारिज हो गया है। सपा से टिकट ना मिलने पर गुड्डू पंडित शिवसेना के टिकट पर इस बार डिबाई से अपनी किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन चुनाव से पहले ही वो लड़ाई के मैदान से बाहर हो गए हैं। इसके साथ ही स्याना हिंसा के आरोपी योगेश राज, बुलंदशहर से तारिख खान समेत कई के पर्चे रद्द हो गए हैं। वहीं नोएडा से तो रिकॉर्ड ही बन गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 13 नॉमिनेशन कैंसिल हुए हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपने मौजूदा 80 विधायकों के टिकट काट सकती है। वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव उम्मीदवारों की और सूची जारी कर सकते हैं।
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने 20 फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को शेष छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी। मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी ने चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के साथ गठबंधन किया है और 117 विधानसभा सीट में से 20 पर चुनाव लड़ रही है। पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के मुताबिक, अमृतसर सेंट्रल से दलबीर कौर, करतारपुर से बलविंदर कुमार, जालंधर पश्चिम से अनिल मिनिया और शाम चौरासी से महिंदर सिंह चुनाव लड़ेंगे।
उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मंगलवार को भाजपा में शामिल हुए पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह को कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा 'कायर' बताये जाने की कड़ी निंदा करते हुए उनसे बिना शर्त माफी मांगने की मांग की है। रजा ने यहां एक बयान में कहा, ''कांग्रेस की प्रवक्ता ने आरपीएन सिंह को कायर और डरपोक कहकर सम्बोधित किया है। यह बहुत ही निंदनीय है और पूरे समाज को अपमानित करने का काम है। इस कृत्य के लिये उनको पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये।''
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस जल्दी 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर फैसला करेगी। इसके लिए पार्टी मंगलवार शाम को बैठक हो रही। उधर बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में कानून-व्यवस्था को लेकर अपनी पार्टी को छोड़कर, बाकी सभी पार्टियों पर बड़ा हमला बोला है।
गोवा में कांग्रेस के पूर्व नेता जोसेफ सिकेरा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गए। यह पूछे जाने पर कि क्या वह कलंगुट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, सिकेरा कहते हैं, "अगर पार्टी मुझे टिकट देती है, तो मैं अपना सारा जोश उसी पर लगा दूंगा।"
यूपी में भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बबीता फोगाट पर आरोप है कि उन्होंने भाजपा उम्मीदवार के चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन कमीशन के निर्देशों और कोरोना गाइडलाइन का उल्लघंन किया है। इसके अलावा यूपी में बीजेपी अपने 80 विधायकों का टिकट काट सकती है। जिससे एक बार फिर से पार्टी में भगदड़ मचने की संभावना है।
जनता दल (यूनाइटेड) ने यूपी चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह पटेल के मुताबिक पहली लिस्ट में पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, बलिया, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, अमेठी समेत कुछ अन्य विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी 27 जनवरी को पंजाब का दौरा करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू द्वारा प्रकाशित कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी श्री हरमंदिर साहिब, अमृतसर में पूजा करेंगे और 117 उम्मीदवारों के साथ भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल का दौरा करेंगे।
आरपीएन सिंह के जाने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह बहादुरी से ही लड़ी जा सकती है... इसके लिए साहस, ताकत चाहिए और प्रियंका गांधी जी ने कहा है कि कायर लोग इसे नहीं लड़ सकते।
कांग्रेस से इस्तीफा देने के कुछ देर बाद ही आरपीएन सिंह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी उन्हें स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मैदान में उतार सकती है।
सपा से टिकट ना मिलने पर गुड्डू पंडित शिवसेना के टिकट पर इस बार डिबाई से अपनी किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन चुनाव से पहले ही वो लड़ाई के मैदान से बाहर हो गए हैं। इनका नॉमिनेशन खारिज हो गया है।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल ने यूपी चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण के लिए अपने स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री और पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, उनके पति और कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल इस लिस्ट में शामलि हैं।
गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और अन्य भाजपा नेता पार्टी की सीईसी बैठक के लिए भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। इस मीटिंग में बीजेपी यूपी के आखिरी तीन चरणों के चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे सकती है।
पांच राज्यों में चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। सीनियर कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मानें तो वो बीजेपी में जा सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों की लिस्ट पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव जो जनता से छुपाना चाहते थे, उसे मजबूरी में बताना पड़ रहा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "सपा प्रत्याशियों की सूची आते ही अखिलेश यादव जी आप जनता से जो छिपाना चाह रहे थे मजबूरी में जनता के सामने प्रस्तुत करना पड़ा, यह सूची नहीं अपराध, दंगा, भ्रष्टाचार की बंद फैक्ट्री शुरू करने का संदेश है! 10 मार्च को सपा समाप्त पार्टी बनाने की सूची के लिए धन्यवाद अखिलेश जी"।
यूपी की राजनीति में जिन्ना के नाम पर सियासत जारी है। सीएम योगी ने जिन्ना को लेकर एक बार फिर सपा पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या ही कहा जाए। वे स्वयं को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य यही है कि इनके नस-नस में 'तमंचावाद' दौड़ रहा है"।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार 27 जनवरी से पंजाब में चुनाव प्रचार शुरू करेंगे। इस दौरान वो एक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे।
गणतंत्र दिवस हिंसा के आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लाखा सिधाना को पंजाब में संयुक्त समाज मोर्चा (एसएसएम) ने उम्मीदवार बनाया है। एक साल पहले उन पर लाल किले में हुई हिंसा को भड़काने का आरोप लगा था।
यूपी सीएम योगी ने ट्वीट करके विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "एक कहावत है, 'करें न धरें, तरकस पहने फिरें...' पूरे विपक्ष का यही हाल है! सत्ता में रहे तो कुछ करा न धरा, अब चुनाव के समय सब 'तरकस' पहने फिर रहे हैं"।
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को मतपत्रों की जांच के दौरान मथुरा की पांच विधानसभा क्षेत्रों से 22 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि इन विधानसभा सीटों से 58 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र में दिए गए विवरण सही पाए गए हैं।
मंगलवार को मायावती ने ट्वीट करके सभी पार्टियों पर बड़ा हमला बोला है। बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा- "बीएसपी को छोड़ सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण व अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ तथा अपनी पार्टी के गुण्डों व माफियाओं को संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब व पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी है, किन्तु इनकी जुमलेबाजीे जारी"।
यूपी में चुनावी जागरूकता के लिए क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 9 आईपीएल के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मेरठ के डिविजनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह ने ये जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार मेरठ के शहरी और ग्रामीण मतदाताओं के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। क्रिकेटर कुलदीप यादव शहरी मतदाता टीम का नेतृत्व करेंगे और करण शर्मा ग्रामीण मतदाता टीम का नेतृत्व करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 100 सीटों के लिए उम्मीदवारों का फैसला करने के लिए कांग्रेस सीईसी आज शाम 5 बजे बैठक करेगी।
उन्नाव अपहरण केस में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि सपा नई होने का ढोंग कर रही है। कांग्रेस ने कहा- "सपा के उन्नाव के एक नेता ने एक लड़की का अपहरण करके रखा है। उसकी मां ने अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। ये वही सपा है, नया होने का बस ढोंग रचा है। जहां बहन-बेटियों की खतरे में सुरक्षा है"।
यूपी विधानसभा चुनाव से ऐन पहले गिरफ्तार किए गए कैराना से सपा के उम्मीदवार नाहिद हसन ने नामांकन भर दिया है। वो जेल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता और पहलवान बबीता फोगाट के साथ-साथ 63 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनपर आरोप है कि इन्होंने भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल एस मलिक के लिए चुनावी प्रचार करने के दौरान चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों और कोविड नियमोंं का उल्लंघन किया है।