Ferozepur Rural (sc) (Punjab) Assembly Election/Chunav Result 2022 Today Live News Updates: Punjabमें 117 विधानसभा सीटों पर हुए चुनावों के परिणाम 10 मार्च को आने हैं

Ferozepur Rural (sc) Assembly Constituency से 2017 में INC उम्‍मीदवार Satkar Kaur ने जीत दर्ज की थीं। 2017 के Punjab विधानसभा चुनाव के नतीजे जब आए थे, तो सभी चौंक गए थे। कई सियासी एक्सपर्ट्स हैरान रह गए थे।

पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में 20 फरवरी को 65.32 प्रतिशत मतदान हुआ। इस इलेक्शन में 1,304 कैंडिडेट्स ने अपनी किस्मत आजमाई और चुनावी मैदान में कूदे। चुनावी ताल ठोंकने वाले प्रमुख दलों की बात करें तो इनमें कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), पंजाब लोक कांग्रेस (कैप्टन अमरिंदर सिंह का दल), आम आदमी पार्टी (आप), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद), बहुजन समाज पार्टी (बसपा), संयुक्त समाज मोर्चा आदि हैं।

पंजाब समेत पांच राज्यों (यूपी, उत्तराखंड, गोवा व मणिपुर) के विस चुनावों (2022) का खासा सियासी महत्व है। दरअसल, जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं उनमें सिर्फ पंजाब को छोड़ कर बाकी चार सूबों में भाजपा शासन था। भाजपा ने इस बार कांग्रेस शासित पंजाब में भी जीत के लिए एड़ी चोटी को जोर लगाया, जबकि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) भी वहां एक अहम दावेदार के रूप में उभरी।

Ferozepur Rural (sc) Assembly Constituency से 2017 में INC उम्‍मीदवार Satkar Kaur ने जीत दर्ज की थी। 2017 के Punjab विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कैप्‍टन अमर‍िंदर स‍िंह कांग्रेस सरकार के सीएम बने थे, लेक‍िन 2022 के चुनाव से पहले कांग्रेस में ऐसी स्‍थ‍ित‍ियां बनीं क‍ि कैप्‍टन ने कांग्रेस छोड़ अपनी अलग पार्टी बना ली और भाजपा के साथ चुनावी मैदान में उतरे। उधर, कांग्रेस ने चरणजीत स‍िंह चन्‍नी को सीएम बना कर उन्‍हीं को चेहरा घोष‍ित कर चुनाव लड़ा, जबकि कभी भाजपा में रहे नवजोत स‍िंह स‍िद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी।

2017 के व‍िधानसभा चुनाव में Ferozepur Rural Sc से INC उम्‍मीदवार Satkar Kaur ने जीत दर्ज की थी

Ferozepur Rural (sc) Election Result 2017

Year
Winning Candidate
Party
2017
Satkar Kaur
INC

Ferozepur Rural (sc) Assembly Elections 2017 Candidates List

Candidate Name
Party
Criminal Cases
Education
Age
Asset / Laibilities(Rs.)
Satkar Kaur
INC
0
12th Pass
37
Rs 21,30,000 ~ 21 Lacs+ / Rs 0 ~
Amarjit Singh
IND
0
10th Pass
42
Rs 65,35,000 ~ 65 Lacs+ / Rs 0 ~
Badal Singh
Swabhiman Party
0
8th Pass
32
Rs 60,000 ~ 60 Thou+ / Rs 0 ~
Joginder Singh
SAD
0
8th Pass
56
Rs 1,09,06,559 ~ 1 Crore+ / Rs 17,71,428 ~ 17 Lacs+
Joginder Singh
IND
0
12th Pass
27
Rs 1,30,000 ~ 1 Lacs+ / Rs 0 ~
Lal Singh
Shiromani Akali Dal (A)(Simranjit Singh Mann)
0
Graduate
65
Rs 22,65,100 ~ 22 Lacs+ / Rs 1,10,000 ~ 1 Lacs+
Mohan Singh
AAP
0
Others
62
Rs 2,43,99,652 ~ 2 Crore+ / Rs 0 ~
Puran
BSP
0
Illiterate
50
Rs 10,41,000 ~ 10 Lacs+ / Rs 0 ~
Sajan
IND
0
12th Pass
27
Rs 1,86,000 ~ 1 Lacs+ / Rs 0 ~
Sunny Kumar
IND
0
Graduate
32
Rs 1,56,000 ~ 1 Lacs+ / Rs 0 ~

बहरहाल, पिछले चुनाव की बात करें तो सूबे की 117 विस सीटों चुनाव के लिए चार फरवरी 2017 को मतदान हुआ था, जबकि काउंटिंग 11 मार्च 2017 को हुई थी। चुनाव के पहले सत्ता में वह गठबंधन था, जिसमें शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी थे। इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने किया था। इस चुनाव में 77.2% मतदान हुआ था। इस इलेक्शन में पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ गठबंधन और आप को हराया था।

2017 के चुनाव में कुल 1.9 करोड़ वोटर्स थे। इनमें 1.05 करोड़ पुरुष थे, जबकि 94 लाख महिलाएं थीं। नतीजों की बात करें तो 117 सीट पर लड़ने वाली कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं और इसका वोट शेयर 38.5 फीसदी था। 112 सीट पर चुनावी ताल ठोंकने वाली आप के हिस्से 20 सीटें आई थी और उसका वोट शेयर 23.7 फीसदी था। 94 सीट पर लड़कर 15 सीटें जीतने वाली शिअद का वोट शेयर 25.2 प्रतिशत था।

वहीं, भाजपा और बसपा को क्रमशः सिर्फ 5.4 फीसदी और 1.5 प्रतिशत वोट मिले थे। 11 मार्च, 2017 को नतीजे आने के 12 दिन बाद प्रकाश सिंह बादल ने इस्तीफा दे दिया था, जबकि 16 मार्च को कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब के 26वें बने थे।

थोड़ा सा पीछे जाकर वर्ष 2012 की बात करें तो तब 30 जनवरी को मतदान हुआ था, जबकि रिजल्ट छह मार्च को आया था और तब शिअद-भाजपा का गठबंधन जीता था। इस चुनाव में 94 सीटों पर दम-खम दिखाने वाली शिअद ने 56 सीटें जीती थीं और उसका वोट शेयर 37.73 था। कांग्रेस ने 117 सीट पर इलेक्शन लड़ा था और 46 सीटें जीती थीं। पार्टी का वोट शेयर 40.09 फीसदी था। 23 सीटों पर लड़ने वाली भाजपा को 12 सिर्फ सीटों से संतोष करना पड़ा था। भगवा दल का वोट शेयर 7.18 फीसदी था।

इस चुनाव में 1049 नए कैंडिडेट्स ने अपनी किस्मत आजमाई थी। 11 फीसदी कैंडिडेंट्स पर क्रिमिनल केस, चार प्रतिशत पर गंभीर आपराधिक मामले, 36 फीसदी करोड़पति उम्मीदवार, 28 फीसदी ग्रैजुएट या उससे अधिक, 35 फीसदी पैन न डिक्लेयर करने वाले, आठ फीसदी महिला कैंडिडेट और 53 फीसदी आईटीआर फाइल करने उम्मीदवार थे।

Ferozepur Rural (sc) विधानसभा सीट Punjab की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में INC के Satkar Kaur ने जीत दर्ज की थी। इस बार Ferozepur Rural (sc) विधानसभा सीट के परिणाम, प्रत्याशियों की सूची, विजेता, उपविजेता के वोट शेयर सह‍ित सब कुछ व‍िस्‍तार से जान सकेंगे।Punjab के व‍िस्‍तृत चुनाव कवरेज के लिए बने रहें Jansatta.com/elections पर