देश के तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना ली है। हिंदी पट्टी वाले इन तीनों ही राज्यों में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है। दक्षिण के राज्य तेलंगाना से कांग्रेस के लिए भी राहत की खबर आई है क्योंकि एक राज्य में वो भी अपनी सरकार बनाने में कामयाब हो रही है। अब इन नतीजों को तो डीकोड किया ही जाएगा, लेकिन सवाल ये उठता है कि जिन एग्जिट पोल्स का इंतजार टकटकी लगाकर किया जाता है, आखिर इस बार वो कितने एग्जैक्ट साबित हुए?

इस बार चारों ही राज्यों को लेकर जो एग्जिट पोल आए उन्होंने जनता को ज्यादा कन्फ्यूज करने का काम किया। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर एमपी में किसी एग्जिट पोल ने बीजेपी को प्रचंड जीत दिलाई तो कुछ ऐसे भी एग्जिट पोल रहे जहां पर कांग्रेस की सरकार बनती दिखा दी गई। इसी तरह राजस्थान में कुछ एग्जिट पोल्स ने अगर कांटे का मुकाबला दिखाया तो कुछ ने सीधे-सीधे कांग्रेस की लीड बता दी। लेकिन यहां भी असल नतीजे अलग रहे हैं।

एग्जिट पोल्स में सबसे बड़ा खेल छत्तीसगढ़ में देखने को मिला है। किसी भी पोल ने ये प्रिडिक्ट नहीं किया था कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी कर लेगी। कुछ पोल्स में बीजेपी को मुकाबले में जरूर दिखाया गया, लेकिन बढ़त कांग्रेस के पास ही रही। लेकिन असल नतीजे सभी के सामने हैं और एक बार फिर राज्य में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।

राजस्थान का एग्जिट पोल

एग्जिट पोल एजेंसीबीजेपीकांग्रेस
इंडिया टीवी80-9090-104
आज तक80-10086-106
न्यूज 2489101
टाइम्स नाउ108-12856-72
एबीपी94-11471-91
महापोल9788

राजस्थान के असल नतीजे

अब ये तो एग्जिट पोल के अनुमान रहे, राजस्थान के असल नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज कर ली है। पार्टी ने अपने खाते में 115 सीटें की हैं, वहीं कांग्रेस को 69 सीटें ही मिल पाई हैं। यानी कि बीजेपी ने आराम से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

मध्य प्रदेश एग्जिट पोल

एजेंसीकांग्रेसबीजेपी
इंडिया टीवी- सीएनएक्स70-89140-159
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया68-90140-160
दैनिक भास्कर105-12095-115
पोल ऑफ पोल्स111116
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या151 (+ -12)74 (+ -12)
जन की बात100-125100-123
टीवी9 भारतवर्ष- पोल स्टार्ट111-121106-116
रिपब्लिक टीवी- मैट्राइज (Matrize)97-107118-130

मध्य प्रदेश के असल नतीजे

अब मध्य प्रदेश के असल नतीजों की बात करें तो बीजेपी की चुनावों में लहर दिखी है और पार्टी ने 163 सीटों पर कब्जा जमाया है। कांग्रेस की बात करें तो उसका आंकड़ा तो सिर्प 66 सीटों पर सिमट गया।

छत्तीसगढ़ एग्जिट पोल

एजेंसीबीजेपीकांग्रेस
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया36-46 40-50
न्यूज 24-टुडेज चाणक्या33 57
इंडिया टीवी- सीएनएक्स30-4046-56
एबीपी सी वोटर36-48 41-53
जन की बात34-4542-53

छत्तीसगढ़ के असल नतीजे

छत्तीसगढ़ के असल नतीजों की बात करें तो सभी को चौंकाते हुए बीजेपी ने यहां पर सरकार बना ली है। किसी भी एग्जिट पोल ने बीजेपी को जिताते हुए नहीं दिखाया, सभी की नजरों में कांग्रेस के पास एक मजबूत बढ़त रही। लेकिन यहां नतीजे पूरी तरह बदल गए।

तेलंगाना एग्जिट पोल

एजेंसीकांग्रेसबीआरएसबीजेपी
टाइम्स नाउ ईटीजी26-3018-225-7
जन की बात48-6440-557-13
रिपब्लिक टीवी- मैट्राइज (Matrize)58-6846-564-9
इंडिया टीवी- सीएनएक्स63-7931-472-4
न्यूज-24 टुडेज चाणक्या71337

तेलंगाना के असल नतीजे

अब तेलंगाना के एग्जिट पोल में ये जरूर दिख गया था कि कांग्रेस आगे चल रही है, कुछ ने बड़ी जीत की प्रिडिक्शन भी की थी। अब असल नतीजे भी ऐसे ही रहे हैं। तेलंगाना में कांग्रेस 64 तो वहीं बीआएरस के खाते में 39 सीटें गई हैं।