Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर पार्टियों द्वारा प्रचार प्रसार चरम पर है। पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से नामांकन के लिए दो दिन के वाराणसी में अपने डेरा डाले हुए थे। पीएम मोदी के वाराणसी आगमन पर आर्थिक खर्च जो भी रहा हो लोकिन पानी की बेहिसाब बर्बादी हुई है। टेलीग्राफ में छपी एक खबर के अनुसार सड़कों की सफाई के लिए 1.4 लाख लीटर पानी मोदी के काशी आगमन से पहले ही सड़क पर बहा दिया गया। यह बनारस यानी वाराणसी की घटना है जहां तीस फीसदी लोगों के पास पानी का कनेक्शन ही नहीं है।

एक अधिकारी के अनुसार उन्हें सड़कों की धुलाई के निर्देश दिए गए थे। वाराणसी नगर निगर परिषद के 40 ट्रक और 400 मजदूरों को सड़की की सफाई के लिए लगाया गया था।सुत्रों के मुताबिक अमूमन सड़कों की सफाई त्योहारों के दौरान ही की जाती है।वाराणसी भले ही अतंर्राष्ट्रीय पयर्टन वाली जगह हो लेकिन यहां 70 फीसदी लोगों के पास ही पानी का कनेक्शन है।जबकि तीस फीसदी लोग बोरवेल पर ही निर्भर हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मोदी ने बुंदेलखण्ड के बांदा में कहा था किस अगर आप एक बार फिर से मोदी सरकार बनाएंगे तो आपके पीने के पानी के लिए इंतजाम किया जाएगा। अगल पांच साल में बुंदेलखण्ड के हर घर में पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा।

7 किलोमीटर लंबा रोड शो किया:वाराणसी में सबसे पहले पीएम मोदी ने बीएचयू में पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण किया और उसके बाद रोड शो की शुरुआत की। करीब सवा दो घंटे में पीएम मोदी ने करीब 7 किलोमीटर का रोड शो किया था।

Read here the latest Lok Sabha Election 2019 News, Live coverage and full election schedule for India General Election 2019