उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और यहां से प्रत्याशी सलमान खुर्शीद और एक ग्राम प्रधान के बीच काफी तीखी बहस हो गई। वोट मांगने आए सलमान सलमान खुर्शीद को ग्राम प्रधान ने फर्रुखाबाद के पिछड़ेपन के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया और काफी खरी-खोटी सुना डाली। दोनों के बीच हुई बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अमेठी जदीद गांव के प्रधान इदरीश ने खुर्शीद से बहस करते हुए पूछा कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान मंत्री होने के बावजूद उन्होंने फर्रुखाबाद का विकास क्यों नहीं किया? फर्रुखाबाद के पूर्व सांसद सलमान खुर्शीद ने बहस के दौरान ग्राम प्रधान से पूछा कि, “मोदी ने 5 साल में बदल दिया क्या?”
‘जनता की आवाज’ नाम से एक यू-ट्यूब चैनल ने इस वीडियो के कुछ अंश को अपलोड किए हैं। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सलमान खुर्शीद कैसे ग्राम प्रधान के साथ उलझे हुए हैं। ग्राम प्रधान इदरीश पूछ रहा है कि वह यूपीए के सरकार में कद्दावर मंत्री थे। देश-विदेश में उन्हें लोग जानते हैं, लेकिन फिर भी फर्रुखाबाद का विकास क्यों नहीं हो पाया? इस पर खुर्शीद कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, “वो मोदी ने पांच साल में कर दिया?” इस सवाल के जवाब में इदरीश ने कहा, “मोदी 70 साल कह रहे हैं और आप पांच साल।” इस बहस में सलमान खुर्शीद इस कदर उलझ गए कि उन्होंने ग्राम प्रधान इदरीश को कह दिया, “आगर साथ नहीं आना चाहते तो कह दो, चाय पिलाओ और जाने दो।” हालांकि, इस बहस में एक व्यक्ति बीच-बचाव करते हुए खुर्शीद से कह रहा है कि ग्राम प्रधान उन्हीं के साथ हैं। लेकिन, इस पर इदरीश टोकते हुए कहते हैं, “आपके (खुर्शीद) साथ क्यों रहेंगे यार? आपने फर्रुखाबाद के लिए किया होता तो हम आपके साथ होते।”
https://www.youtube.com/watch?time_continue=47&v=nKN0Ut4SVxQ
गौरतलब है कि सलमान खुर्शीद मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए-1 और यूपीए-2 में कद्दावर मंत्रियों में शामिल थे। फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। अब तक हुए लोकसभा चुनाव एवं उपचुनावों में 7 बार कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बाजी मारी है। यहां से 1962 में समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया लोकसभा चुनाव जीते थे। इसके अलावा बीजेपी से साक्षी महाराज भी दो बार सासंद रहे चुके हैं। जहां तक सलमान खुर्शीद की बात है तो उनके पिता खर्शीद आलम खां भी उस लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में सलमान खुर्शीद को बीजेपी प्रत्याशी मुकेश राजपूत से शिकस्त खानी पड़ी थी।
दरअसल, यह इलाका गंगा और राम गंगा से घिरा है और हर साल बाढ़ से काफी नुकसान होता है। सबसे बड़ी चुनौती औद्योगिकीकरण को लेकर है। यहां इंडस्ट्रीज नाम मात्र की हैं। छपाई कारखाने दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं। जिले में सीवरेज सिस्टम आज तक नहीं बन पाया।