Rajasthan, MP, Chhattisgarh, Mizoram, Telangana Election Chunav Exit Poll 2018: राजस्थान और तेलंगाना में 7 दिसंबर को मतदान संपन्न हुए। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के लिए पहले ही वोटिंग प्रक्रिया संपन्न हो चुकी थी। अब एग्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं, जिसके मुताबिक मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वापसी की संभवानाएं जताई गई हैं। वहीं राजस्थान में बीजेपी सत्ता खोते दिख रही है। बात अगर तेलंगाना की करें, तो तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है। वहीं मिजोरम में त्रिशंकू विधानसभा के आसार हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में इन 5 राज्यों के चुनाव को आम चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीट हैं। राज्य में जो पार्टी 116 सीट जीत लेगी उसी की सरकार बन जाएगी। राजस्थान में विधानसभा की 200 सीट हैं, जो भी पार्टी 101 सीट जीत लेगी राज्य में उसी की सरकार बन जाएगी। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट हैं। राज्य में जो भी पार्टी 46 सीट जीत लेगी सरकार उसी की बन जाएगी। तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीट हैं। यहां जो भी पार्टी 61 सीट जीत लेगी राज्य में उसी की सरकार बन जाएगी। मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीट हैं। यहां जो भी पार्टी 21 सीट जीत लेगी सरकार उसी की बन जाएगी।
Rajasthan Election Exit Poll 2018 Updates
MP Election Exit Poll 2018 Updates
एबीपी के पोल के मुताबिक राजस्थान में वोट प्रतिशत इस प्रकार हो सकते हैं...
दक्षिण राजस्थान: (35 सीटें)
कांग्रेस- 43.5%
बीजेपी- 47%
अन्य- 9.5%
राजस्थान- मत्स्य (29 सीटें)
कांग्रेस- 39%
बीजेपी- 38%
अन्य- 23%
हड़ोती -17 सीटें
कांग्रेस- 44%
बीजेपी- 38%
अन्य- 18%
लोकनीति-सीएसडीएस के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है। यहां बीजेपी को 83, कांग्रेस को 101, जबकि अन्य को 15 सीटें मिल सकती है।
NEWSX-NETA के मुताबिक मिजोरम में कांग्रेस 15, एमएनएफ 19 और अन्य को 6 सीटें जाती दिख रही हैं। यहां पर कांग्रेस और मिजो नेशनल फ्रंट के बीच बराबरी का मुकाबला बताया जा रहा है।
सी-वोटर के मुताबिक मिजोरम में कांग्रेस को 16, एमएनफ को 18, जेपीएम प्लस को 5 और अन्य के खाते में 1 सीट जा रही है। यहां कुल 40 सीटें हैं। यहां सरकार बनाने के लिए 21 सीटों की दरकार है। ऐसे में कोई भी पार्टी अकेले सरकार बनाती नहीं दिख रही है।
राजस्थान में न्यूज 24 बीजेपी को 70-80, जबकि कांग्रेस को 110-120 सीटें देता दिख रहा है। वहीं न्यूज नेशन बीजेपी को 89-93, जबकि कांग्रेस को 99-103 सीटें दे रहा है। इनके मुताबिक यहां कांग्रेस सरकार बना सकती है।
राजस्थान के एग्जिट पोल में TIMES NOW-CNX बीजेपी को 85, कांग्रेस को 105, जबकि अन्य को 9 सीटें दे रहा है। वहीं CVOTER के मुताबिक बीजेपी 52-68 , कांग्रेस 81-101, जबकि अन्य के खाते में 5-11 सीटें जा सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में न्यूजनेशन बीजेपी को 38-42, जबकि कांग्रेस को 40-44 सीटें देता दिख रहा है। न्यूज एक्स बीजेपी को 43, जबकि कांग्रेस को 40 सीटें दे रहा है। बात अगर इंडिया टीवी की करें, तो बीजेपी 42-50, जबकि कांग्रेस 32-38 सीटें ले जा सकती हैं। वहीं रिपब्लिक टीवी यहां बीजेपी को 40-48, जबकि कांग्रेस को 37-43 सीटें मिल सकती हैं।
एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 90 सीटों में से बीजेपी को 52, कांग्रेस को 35, जबकि अन्य को 3 सीटें जाती दिख रही हैं। यहां बहुमत 46 सीटों पर है। ऐसे में बीजेपी अपनी सरकार बना सकती है।
एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस अपने सर्वे में मध्य रीजन की 43 सीटों में बीजेपी 30, कांग्रेस 11 और अन्य के खाते में 2 सीटें जाती दिख रही हैं। अभी तक उत्तर और मध्य रीजन में कुल मिलाकर बीजेपी को 42, कांग्रेस को 37, जबकि अन्य को 21 फीसदी सीटें मिलती दिख रही हैं।
एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस के अनुसार उत्तर छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 16, कांग्रेस को 18, जबकि अन्य के खाते में 0 सीटें जाती दिख रही हैं। इस रीजन में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 42, जबकि अन्य को 20 फीसदी सीटें मिल रही हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक तेलंगाना में टीआरएस 79-91, कांग्रेस 21-33, बीजेपी 1-3, जबकि अन्य 4-7 सीटें हासिल कर सकती हैं। तेलंगाना में विधानसभा की कुल 119 सीट हैं। ऐसे में टीआरएस बहुमत के साथ सरकार बना सकती है।
एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 40, कांग्रेस को 43, जबकि अन्य को 17 फीसदी वोट मिलते दिख रहे हैं। एमपी में कुल 230 सीटों के लिए चुनाव लड़े गए हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक छत्तीगढ़ में बीजेपी 21-31, जबकि कांग्रेस 55-65 सीटें ला सकती हैं। यहां कुल 90 सीटों के लिए जंग चल रही है। यानी इनके सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बना सकती है।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के अनुसार राजस्थान में बीजेपी को 55-72, जबकि कांग्रेस को 119-141 के बीच सीटें मिल रही हैं। राजस्थान में कुल 200 सीटें हैं, जो भी पार्टी 101 सीट जीत लेगी राज्य में उसी की सरकार बन जाएगी।
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 42-50, कांग्रेस को 32-38, बाजेपी को 6-8 और अन्य को 1-3 सीटें देता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीट हैं। राज्य में जो भी पार्टी 46 सीट जीत लेगी सरकार उसी की बन जाएगी।
न्यूज नेशन के सर्वे के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 38, कांग्रेस को 41, जबकि अन्य के खाते में 17 सीटें जा सकती हैं।
इंडिया न्यूज-एनईटीए के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 43, कांग्रेस 40, जबकि अन्य पार्टियां 7 सीटें हासिल कर सकती हैं। इनके मुताबिक कांग्रेस-बीजेपी में टक्कर देखने को मिलेगी।
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स तेलंगाना में टीआरएस की सरकार दर्शाता दिख रहा है। उनके मुताबिक टीआरएस 66, कांग्रेस प्लस 37, जबकि भाजपा 7 सीटों सीटों के साथ दिख रहा है। अन्य के खाते में 9 सीटें आ सकती हैं। वहीं राजस्थान में बीजेपी को 85, कांग्रेस को 105 और अन्य को 9 सीटें मिलत दिख रही हैं।
न्यूज 24-पेस मीडिया के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी 36-42, कांग्रेस 45-51, जबकि अन्य को 4-8 के बीच सीटें मिल रही हैं।
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स के मुताबिक बीजेपी 126, कांग्रेस 89, बीएसपी 6, जबकि अन्य को 9 सीटें मध्य प्रदेश में मिलती दिख रही हैं।
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी को 102-120, जबकि कांग्रेस को 104-122 सीटें मिलती दिख रही है।
बात अगर मध्य प्रदेश की करें, तो एबीपी-लोकनीति-सीएसडीएस के मुताबिक चंबल मे बीजेपी को 36, कांग्रेस को 43, जबकि अन्य को 22 फीसदी सीटें जाती दिख रही है। सीटों के अनुसार बीजेपी 94, कांग्रेस 126 और अन्य के खाते में 10 सीटें जा रही हैं।