Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस ने मंगलवार (23 अप्रैल) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर निशाना साधा। दरअसल अमेरिका ने भारत पर ईरान से तेल की खरीद पर लगे प्रतिबंधों पर दी गई छूट को हटाने का निर्णय लिया है। ऐसे में पार्टी ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी ने कथित तौर पर तेल कंपनियों से 23 मई तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर तब तक बढ़ोत्तरी नहीं करने के लिए कहा है, जब तक चुनावों के परिणाम घोषित नहीं हो जाते। इस पूरे मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘अपनी बहादुरी का गुणगान करने वाले मोदी जी अब चुप क्यों हैं? मोदी जी यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि देश के लोगों को धोखा देने के लिए और वोट बटोरने के लिए उन्होंने तेल कंपनियों को चुनाव परिणाम आने तक तेल कीमत न बढ़ाने का फैसला किया है।’
23 मई को बढ़ेंगी पेट्रोल-डीजल की कीमत: रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘देश में 23 मई की शाम तक पेट्रोल-डीजल की कीमत 5-10 रुपए तक बढ़ाने का फैसला किया जा रहा है। पर मोदी देश को इस तरह से नहीं धोखा नहीं दे सकते हैं।’ सुरजेवाला ने आगे कहा, ‘कच्चे तेल की कीमतें पिछले छह महीनों में आसमान छू चुकी हैं। रुपए की कीमत इस समय 69.61 यूएस डॉलर बताई जा रही है। वहीं अब अमेरिका ने कच्चे तेल के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।’ सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी देश की सुरक्षा और तेल कीमतों को लेकर मूकदर्शक बने बैठे हैं।
National Hindi News, 23 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
पिछले साल कम की थी कीमतः वाशिंगटन ने सोमवार (22 अप्रैल) घोषणा की कि ईरान से तेल की खरीद पर लगे प्रतिबंधों से मिली छूट मई में समाप्त हो जाएगी। जिससे आयातकों पर तेहरान से तेल खरीद बंद करने का दबाव बढ़ गया है। अमेरिका ने मांग की है कि ईरानी तेल के खरीदार 1 मई तक तेल की खरीद बंद करे या फिर प्रतिबंधों का सामना करें। बता दें इससे पहले ईरान से तेल की खरीदारी पर 6 महीने की छूट दी गई थी। जो अब खत्म कर दी गई है। बता दें ईरान से तेल के आठ सबसे बड़े खरीदारों में एशिया (भारत) भी शामिल है। भारत चीन के बाद ईरान का सबसे बड़ा तेल का ग्राहक है। पिछले साल नवंबर से ईरान अपनी तेल की कीमतों को आधा कर चुका है। ऐसा तब किया गया था जब भारत सहित अन्य देशों पर ईरान से तेल खरीदने पर प्रतिबंध लगाया गया था।
छूट के प्रभाव से निपटने को तैयारः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘ सरकार ने अमरीकी सरकार द्वारा ईरान के कच्चे तेल के सभी खरीदारों के लिए दी गई छूट को बंद करने का फैसला किया है। हम इस फैसले के प्रभाव से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’