राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दो सूचियों से मचे बगावत के घमासान के बीच अब कांग्रेस ने तीसरी और अंतिम सूची भी जारी कर दी है। इस सूची में 18 सीटों पर स्थिति स्पष्ट की है जिनमें 13 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं और पांच सीटें गठबंधन के साथियों को दी है। सूची में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीडी कल्ला भी शामिल हैं।
…इन तीन सीटों पर कट गए मिले हुए टिकट
दो सूचियों के बाद मिले बगावत के संकेत को देखते हुए कांग्रेस ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार बदल भी दिए हैं। इस बदलाव में बीकानेर पश्चिम से यशपाल गहलोत की जगह बीडी कल्ला को, बीकानेर पूर्व से कन्हैयालाल झंवर की जगह यशपाल गहलोत को और केशवरायपाटन से सीएम प्रेमी की जगह राकेश बोयत को प्रत्याशी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि पहले पार्टी ने पहली प्रत्याशी सूची जारी होने से चंद मिनट पहले पार्टी में शामिल होने वाले झंवर को भी टिकट दे दिया था।
आखिरी सूची में इन्हें मिला टिकट
कांग्रेस की आखिरी सूची में 13 प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं। इनमें नोहर से अमित चाचान, बीकानेर पश्चिम से बीडी कल्ला, बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, खंडेला से सुभाष मील, तिजारा से एमामुद्दीन अहमद खान, किशनगढ़ बास से डॉ करण सिंह यादव, नगर से मुराली ला गुर्जर, किशनगढ़ से नंदलाल थाकन, जैतारण से दिलीप चौधरी, पाली से महावीर राजपुरोहित, सुमेरपुर से रज्जू रामावत, आसिंद से मनीष मेवाड़ा और केशवरायपाटन से राकेश बोयत को टिकट दिया गया है।
…इन सीटों पर किया गठबंधन
कांग्रेस ने आखिरी सूची में पांच सीटों पर तीन अलग-अलग पार्टियों से गठबंधन किया गया है। मुंडावर में लोकतांत्रिक जनता दल के साथ गठबंधन किया है। वहीं भरतपुर, मालपुरा और कुशलगढ़ में लोकतांत्रिक जनता दल और बाली में एनसीपी के साथ हाथ मिलाया है।